कथा

कथा

सम्मानित मित्रो दिनांक 31.8.25 से दिनांक 6.9.25 तक रामलाल वृद्धाश्रम, नालेज पार्क, ग्रेटर नौएडा में सम्पन्न होने वाली श्रीभागवत कथा का आज वृन्दावन से पधारे संत श्री कार्ष्णि गोपालाचार्य जी महाराज के द्वारा शुभारम्भ किया गया।

इस पावन अवसर पर मुझे भी श्री राधाष्टमी के शुभावसर पर भागवत कथा श्रवण का महति सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर श्री शिवप्रसाद शर्मा, अंचल रामलाल वृद्धाश्रम ग्रेटर नौएडा व आगरा के अलावा सर्वश्री विवेक लाल सीए, राजेश कुमार सूरी, प्रभाकर देशमुख, श्रीमति ज्योति सारस्वत आदि सैंकड़ों भक्तजनों और आश्रम के प्रवासियो ने कथा श्रवण कर राधा कृष्ण की भक्ति मे डूबकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया। सच कहता हूँ कि मेरा वहाँ जाकर उठने को मन नहीं किया और उस कृष्णमय वातावरण बँधकर रह गया। मेरा आप सभी से पुनः अनुरोध है कि आप प्रतिदिन अथवा जब भी समय मिले किसी भी दिन रामलाल वृद्धाश्रम में उपरोक्त कार्यक्रमानुसार पधारकर प्रतिदिन अपरान्ह 2 बजे से सायं 6 बजे तक भागवत कथा का श्रवण करे और साथ ही साथ निराश्रित वृद्धजनो की सेवा का भी पुण्य लाभ प्राप्त करे। धन्यवाद,जय श्री राधे कृष्ण व जयहिंद।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

Ramanpal Singh Ji

पाठ्य उन्नयन और विस्तार

प्रस्तुति