चाणक्य सम्मान समारोह

चाणक्य सम्मान समारोह

 

📅 रविवार, 5 अक्टूबर 2025

🕟 शाम 4:30 बजे से

गर्व का विषय है कि इस वर्ष आयोजित होने वाले चाणक्य सम्मान समारोह (पंचम संस्करण) हेतु नामांकन देश के साथ-साथ विदेश से भी प्राप्त हुए हैं। यह हमारे प्रयासों की सार्थकता और व्यापक स्वीकार्यता का प्रमाण है।

समारोह का उद्देश्य केवल सम्मान प्रदान करना नहीं है, बल्कि इसके पीछे दो महत्वपूर्ण संकल्प निहित हैं—

1. शिक्षकों को प्रेरणास्रोत बनाना – समाज में वह वातावरण तैयार करना, जहाँ शिक्षक अपनी भूमिका से नई पीढ़ी को दिशा और प्रेरणा दें।

2. शिक्षा दान के माध्यम से जीवनोद्धार – यदि प्रत्येक शिक्षक कम-से-कम एक असहाय एवं कमजोर बच्चे का हाथ पकड़कर उसे शिक्षा प्रदान करने का संकल्प ले, तो निश्चित ही राष्ट्र में सकारात्मक और व्यापक परिवर्तन संभव है।

सूचना स्रोत

श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति