चौपाई छंद
।।श्री राम।।
राम नाम है सबसे न्यारा
इस दुनिया का तारण हारा।
राम बसे कण कण में मानो
जन जन के घट में तुम जानो।
दशरथ नंदन राम हमारे
धनुष बाण हाथों में धारे।
मुख मंडल की शोभा प्यारी
साथ खड़ी मिथलेश कुमारी ।
श्योराज बम्बेरवाल ‘सेवक’मालपुरा