होली चाइल्ड स्कूल जड़ौदा में खेलकूद

होली चाइल्ड स्कूल जड़ौदा में खेलकूद

आज दिनांक 27.03.2025 को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रागंण में त्रिदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2024-25 के समापन के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों महामंडलेश्वर अध्यक्ष महामृत्युन्जय सेवा मिशन पं. संजीव शंकर, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया व चैयरमेन रीटा दहिया, राजेश कौशिक, अखिल जैन, सचिन शर्मा, उपदेश करानिया ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।

उसके बाद विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसमें बैडमिन्टन में प्रथम स्थान बालिका वर्ग में अंशिका, प्रिया द्वितीय स्थान पर खुशी, जोया, तृतीय स्थान पर वैष्णवी, खुशी। बालक वर्ग में शिव, रिहान, मोनू। कैरम में स्नेहा, अवन्तिका, आफिया, जिया, विधि, सोनाक्षी, वंशिका, तनु ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में हामिद, अभिनव, वासु, अनन्त, समद, अभिनव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खो-खो में बालिका वर्ग में शगुन रिया, अक्षि, उम्मेहनी, अवनी, दीपान्शी, प्रियांशी, वंशिका, भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी में बालक वर्ग में उज्ज्वल, आरिस, तालिब, देवांश, कार्तिक, नमन, हिमांशु, रिहान, अतुल, समद, शाहिम, उमंग, नमन, सूर्यांश की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

शतरंज में अक्ष, समर्थ, अर्पित, आर्यन सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंत में महामंडलेश्वर पं. संजीव शंकर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पढाई के साथ-साथ खेल भी बहुत आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। अंत में सभी अतिथियों ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

चित्रशाला