सौ बालकों की एक साथ पठन पाठन की व्यवस्था

सौ बालकों की एक साथ पठन पाठन की व्यवस्था

संदर्भ – भास्कर न्यूज

जयपुर की कच्ची बस्तियों के अभावग्रस्त परिवारों के बच्चों को पढ़ाई करने की सुविधा मिल सके, इसके लिए लाइब्रेरी खोल दी गई है। जयपुर के रामनगर सोड़ाला में विवेकानंद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है।

इस अवसर पर बताया गया कि बस्ती के घरों में एक कमरे में पूरा परिवार रहता है, वहां बच्चे पढ़ना चाहते हैं पर स्थानाभाव के कारण पढ़ नहीं पाते हैं। इंटरनेट की कमी तथा पढ़ने के लिए अलग-अलग पुस्तिकाओं की कमी के कारण भी उनको परेशानी होती है। अतः अभावग्रस्त परिवारों के विद्यार्थियों की सहायतार्थ  लाइब्रेरी खोली गई है। इसमें विद्यार्थियों को दसवीं, ग्यारहवीं, आरएएस, आईएएस तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। लाइब्रेरी में 100 बच्चे एक साथ शांत माहौल में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। जहां उन्हें फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

पहले ही दिन पच्चीस विद्यार्थियों ने करवाया पंजीयन

लाइब्रेरी के शुभारंभ के पहले दिन ही पच्चीस विद्यार्थियों ने पंजीयन भी करवा लिया है। लाइब्रेरी का समय सुबह 7 से रात 11 बजे तक रहेगा। सेवा भारती समिति कच्ची बस्तियों के अभावग्रस्त वर्ग के लिए कार्य कर रही है।

चयनित