आमंत्रण एवं कार्यक्रम

आमंत्रण एवं कार्यक्रम

आज माता रानी के अष्टमी नवरात्रि शुभ पावन अवसर पर बेटी फाउंडेशन दिल्ली के बैनर तले कन्या पूजन एवं शिक्षा संकल्प का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम हवन पूजा करके 251 बेटियों का कन्या पूजन किया और उन्हें शिक्षा के प्रति संकल्प लिया। उसके बाद सभी बेटियों के साथ विशेष आरती का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर दिल्ली के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। हम सब मिलकर बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करें। इस शुभ कार्यक्रम में उम्मीद संस्था घिटोरनी दिल्ली की टीम ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समस्त उम्मीद संस्था की टीम का सम्मान किया गया।

इस शुभ अवसर पर बड़े भाई प्रदीप लोहिया जी, मनीष भगत जी मंडल अध्यक्ष लाडो सराय विनोद बिधूड़ी जी पूर्व निगम पार्षद खानपुर, शिक्षक अनिल बैसला जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जी, श्री सोनू भाटी जी, श्री अनुज भाटी जी, विनोद बिधूड़ी जी, विशाल और हजारों की संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।

चित्रशाला

अष्टमी के पावन अवसर पर आमंत्रण

आज आशीर्वाद की बरसात होने वाली है!

क्या आप तैयार हैं अपने जीवन को आशीर्वाद से भर देने के लिए?

स्नेहीजन,

आज 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे, आईआईटी गेट, हौज़ ख़ास

में

कन्या पूजन समारोह

में शामिल हों और अनेक कन्याओं का आशीर्वाद लें और दें!

ये बच्चियाँ आपके स्नेह और आशीर्वाद की प्रतीक्षा कर रही हैं!

उनकी मुस्कानों को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आइए और

उनके साथ समय बिताइये!!!

सूचना प्रदाता

श्री अनिल जी, घिटोरनी (दिल्ली)

प्रस्तुति