युवा समूह की प्रेरणास्पद पहल
महापुरुषों की स्मृति में मासिक ट्विटर स्पेस आयोजन
एक अनूठा प्रयोग सहभागिता करें उत्साह बढ़ाएं
देश के महान महापुरुषों को स्मरण करने और उनके जीवन मूल्यों व समाज में दिए गए योगदान से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से एक विशेष मासिक ट्विटर स्पेस श्रृंखला की शुरुआत की गई है। यह पहल युवाओं को भारत के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, समाज सुधारकों और विचारशील नेतृत्व से जोड़ने का माध्यम बनेगी। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना, मूल्य आधारित जीवन और सेवा भाव की भावना को जागृत करना है, ताकि वे अतीत की विरासत से प्रेरणा लेकर एक सशक्त और संवेदनशील भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।”
प्रथम ट्विटर बैठक (27 फरवरी 2025)
विजय सिंह ‘पथिक’ जी की जयंती पर
देश में किसान आंदोलन के पितामह कहे जाने वाले विजय सिंह पथिक जी की जयंती पर पहला ट्विटर स्पेस आयोजित किया गया। इसमें सचिन राठी, भगवान दास मंजीत सहित देश के अनेक बुद्धिजीवी साथी जुड़े। राजस्थान केसरी को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुतियों में इंजीनियर महावीर गुर्जर ने महत्वपूर्ण संस्मरण साझा किए। राजस्थान से गणेश नयागांव, नोएडा से अनिल तंवर सहित दर्जनों लोग इसमें शामिल हुए।
द्वितीय ट्विटर बैठक (23 मार्च)
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहादत दिवस पर
23 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को समर्पित ट्विटर स्पेस ने युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाई।
तृतीय ट्विटर बैठक ( 31 मार्च 2025 )
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की स्मृति में
इस सत्र में वक्ताओं ने कर्नल बैंसला के योगदान को वर्तमान सामाजिक संदर्भ में याद किया और उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस आयोजन मे राजस्थान से इंजीनियर महावीर गुर्जर, कुमेर सिंह मावई, गणेश व नोएडा से राजीव विकल, दिल्ली से बिंदु रोमी गुर्जर, फ़रीदाबाद से संकेत चंदिला, मुज़फ्फरनगर से अनुभव चौहान सहित दर्जनों साथी शामिल हुए |
चतुर्थ ट्विटर बैठक (13 अप्रैल 2025)
बाबा-ए-कौम मसूद चौधरी ( जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व एडीजीपी,
गुर्जर देश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एंव बाबा गुलाब शाह बादशाह विश्वविद्यालय राजोरी के संस्थापक कुलपती )
मसूद चौधरी पर आधारित आयोजन में कश्मीर से एडवोकेट गुफ्तार चौधरी, पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र ताहिर चौधरी, गुज्जर बकरवाल छात्र संगठन के नेता आमिर चौधरी, अल्ताफ निजामी व रिहान चौधरी ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि आज के कश्मीर में मसूद चौधरी जैसे नेतृत्व की अत्यंत आवश्यकता है।
भावी योजना
हर आयोजन की सफलता ने प्रतिभागियों को इसे निरंतर मासिक रूप से जारी रखने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन ट्विटर पर रिकॉर्ड भी किए जाते हैं, ताकि बाद में भी कोई व्यक्ति इन्हें सुनकर समाज के हित में इस बैठक में व्यक्त किए गए कथनों का उपयोग कर सके।
इस सामाजिक पहल से न केवल युवा वर्ग इतिहास से जुड़ रहा है, बल्कि आज के संदर्भ में नेतृत्व, विचार और प्रेरणा के नए स्रोत तलाशने में भी मदद मिल रही है।
पहलकर्ता
श्री भगवानदास मंजीत एवं श्री सचिन राठी जी
पाठ्य विस्तार
चैट जीपीटी
प्रस्तुति