राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ टोडा रायसिंह की पहल पर नारायण दर्शन यात्रा के तहत महावर मौहल्ला में धर्म जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संत श्री रामनिवास जी महाराज ने सेवा बस्ती में विहार कर सत्संग किया। अपने प्रवचन में बताया कि लोगों को अपनी बुराइयों को छोड़कर सत्संग और सनातन धर्म के कार्यों में लगने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जात पात नहीं देखनी चाहिए। जो हरि को भजे वो ही हरि का होता है।नर सेवा ही नारायण सेवा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती समिति टोडा रायसिंह के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सूचना स्रोत
श्री शिवराज जी कुर्मी
प्रस्तुति