साहित्य मंच का कार्यक्रम

साहित्य मंच का कार्यक्रम

साहित्य मंच टोडा रायसिंह के तत्वावधान में रा,उ,मा, वि -छाण बास सूर्या ब्लाक टोडा रायसिंह में डा. सूरज सिंह नेगी साहब द्वारा संपादित पुस्तक ‘बच्चों के पत्र’ से छात्रा शिवानी गुर्जर के प्रकाशित पत्र का वाचन स्कूली विद्यार्थी द्वारा किया गया। पत्र में बेटी ने अपने पिता के सपनों को पूरा करने की इच्छा जताई है। जब अपने पास मां नहीं होती है तो पूरा घर सूना लगता है। और अगर जब अपने पास पिता जी ना हो तो पूरी दुनिया सूनी लगती है। कहते हैं कि अगर माता-पिता अनपढ़ हों लेकिन फिर भी वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, तो उनके सामने विद्यालय पीछे है।
पत्र को सुनकर अन्य स्कूली विद्यार्थी प्रेरित हुए। संस्था प्रधान को पुस्तकालय हेतु बच्चों के पत्र, पुस्तक भेंट की गई।

चित्र

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति