कल गौतम बुद्ध नगर जिले के गाँव बंबावड़ स्थित डॉ. अजय पाल नागर जी के बीएनएम इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों के करीब 400 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 5100/- द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3100/- और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹2100/- प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए गए। इसके अलावा 14 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन बच्चों को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि श्री अंकित भाटी जी (रोजगार विद अंकित-RWA) तथा SHO बादलपुर श्री अमित भड़ाना जी के द्वारा प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में निम्न छात्र-छात्राओं ने पहला, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया:-
प्रथम स्थान:-आरव भाटी अस्तौली निवासी, समरविले स्कूल, ग्रेटर नोएडा।
द्वितीय स्थान:- नीशू वर्मा, एस.डी पब्लिक स्कूल, हाथीपुर खेडा
तृतीय स्थान:- रेंसी शर्मा, जय शिव पब्लिक, स्कूल ईनायतपुर गाज़ियाबाद।
सभी प्रतियोगी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनायें🙏

Posted inInspiration