अंत्योदय फाउंडेशन

अंत्योदय फाउंडेशन

रामधारा देवी को मिली सिलाई की मशीन

टोडारायसिंह
छानबाससूर्या गांव की रामधारा गुर्जर को अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के भामाशाह रमेश बापना ने सिलाई मशीन भेंट की। यह सह्ययता उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी गई। रामधारा के पति कालूराम गुर्जर का निधन 8 फरवरी 2016 को हो गया था। इसके बाद तीन बच्चों की जिम्मेदारी उन पर आ गई। सभी बच्चे स्कूल, कॉलेज में पढ़ते हैं। साहित्य मंच टोडारायसिंह के शिवराज कुर्मी ने बताया कि रामधारा की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह मदद की गई। सिलाई मशीन उन्हें रामावतार गुर्जर संस्था प्रधान राउमावि मोर भाटियान ने सौंपा। इस पहल में प्रेरक और स्टेट अवार्डी शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय की अहम भूमिका रही। इस मौके ग्रामीण मनीषा गुर्जर, माना देवी,बरमा ,निशा, युवराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति