स्त्री शक्ति पुरस्कार

स्त्री शक्ति पुरस्कार

स्त्री शक्ति पुरस्कार 2025 सम्मान

हैदराबाद, 29 अप्रैल 2025 – मिताली अग्रवाल को तेलंगाना चैंबर ऑफ इवेंट्स इंडस्ट्री (TCEI) द्वारा ‘स्त्री-मूर्ति – प्रोफेशनल’ श्रेणी में प्रतिष्ठित स्त्री शक्ति पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके नेतृत्व, नवाचार और विविध क्षेत्रों में प्रभावशाली योगदान के लिए प्रदान किया गया। इंजीनियरिंग, प्रबंधन और संचार के क्षेत्र में पंद्रह वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, मिताली ने अग्रणी संस्थानों और वैश्विक संगठनों में रणनीतिक पहलों का सफल संचालन किया है।

वे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं, जिनमें e4m 40 अंडर 40 अवॉर्ड, डायनामिक वुमन लीडरशिप अवॉर्ड और मिसेज इंडिया तेलंगाना का खिताब शामिल हैं।

इस पुरस्कार हेतु उन्हें एक सौ पचास से अधिक नामांकनों और लगभग पचास असाधारण महिला विजेताओं में से विशेष जूरी प्रक्रिया के माध्यम से ‘स्त्री-मूर्ति – प्रोफेशनल’ श्रेणी में चुना गया।

TCEI द्वारा आयोजित स्त्री शक्ति पुरस्कार उन महिलाओं को सम्मानित करता है जो न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोती हैं, बल्कि भविष्य की अर्थव्यवस्था को भी आकार देती हैं। ये पुरस्कार यह स्पष्ट संदेश देते हैं कि

“नेतृत्व के क्षेत्र में आज नारी भी बराबर की दक्षता रखती है।”

स्त्री शक्ति पुरस्कार 2025 का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (HICC) नोवोटेल में हुआ,

मिताली अग्रवाल ने आयोजक समिति का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“ये पुरस्कार हमें नई ऊर्जा प्रदान कर निरंतर सक्रिय रहने की प्रेरणा देते हैं।”

इस अवसर मिताली को उनके परिवार, ईष्ट मित्रों एवं
शुभचिंतकों ने बधाई दी।

मिताली वर्तमान में साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CCoE) में लीड – बिज़नेस डेवलपमेंट, मार्केटिंग कम्युनिकेशन और कम्युनिटी एंगेजमेंट के रूप में कार्यरत हैं।

अवसर के छायाचित्र