गौरैया संरक्षण

साहित्य मंच टोडा रायसिंह के तत्वावधान में महात्मा गांधी रा.उ.मा. वि. -कादेडा ब्लाक केकड़ी, जिला अजमेर में विश्व गौरैया दिवस पर पेंटिंग एवं कविता लेखन में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पेन भेंट किया गया। इसके साथ ही गौरैया संरक्षण एक पहल अभियान के तहत भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए बर्ड फीडर ( चुग्गाघर) पेड़ पर बांधा गया, ताकि पक्षियों को भूखा न रहना पड़े। साहित्य मंच संयोजक शिवराज कुर्मी ने बताया कि भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी आवश्यक है। सभी बच्चों से एक मुट्ठी अनाज इन पक्षियों को डालने के लिए प्रेरित किया। शाला परिसर में पानी का परिण्डा लगाया गया। इस कार्यक्रम में शाला परिवार के शिखा जायसवाल, सुनिता मंत्री, अनुप्रिया पाटीदार, ज्योत्सना पाटीदार, सुनिता बैरवा,छोटू लाल माली, परमेश्वर मीणा, नन्द गणेश गुर्जर, सुखलाल जाट एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

अवसर के छायाचित्र

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति