ताँका छंद

ताँका छंद

ताँका छंद

मानव जाति
युद्ध न होने देना
युद्धों का अंत
युद्ध एक झटका
मानवता के लिए।

सीमाओं पर
हैं युद्ध के बादल
राष्ट्र अस्मिता
स्वाभिमान की रक्षा
न चाहते हुए भी
युद्ध करना ।

दुष्परिणाम
भोगना है पड़ता
विश्व बंधुत्व
मानव का प्रयत्न
युद्ध समाप्त।

शान्ति स्थापना
मानव भाईचारा
सत्य अहिंसा
मानवता है सोती
युद्ध नहीं रुकता ।

रचयिता

डॉ. छाया शर्मा

अजमेर, राजस्थान

प्रस्तुति