क्विज प्रतियोगिता

क्विज प्रतियोगिता

आमंत्रण

आज उम्मीद संस्था निशुल्क पुस्तक बैंक घिटोरनी के द्वारा किवज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस शुभ अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन से संबंधित जागरूकता बढ़ाना है।
दिनांक 23 मई 2025
समय शाम चार बजे
आयोजक
समस्त उम्मीद संस्था घिटोरनी
दिल्ली

विवरण

आज उम्मीद संस्था नि:शुल्क पुस्तक बैंक घिटोरनी दिल्ली के बैनर तले एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को मोबाइल फोन एक लत से सम्बंधित नुकसान और फायदे के बारे में जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर उम्मीद संस्था की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य श्री अनिल बैंसला जी उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर बच्चों ने भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए विशेष घोंसले का प्रबंध किया। इस घोंसले में पंछी घर की तरह उपयोग करेगा। इस शुभ अवसर पर छात्रा मनी कुमारी,सितारा, पीयूष ,शहजादी अनुराग, ऋषि, सोनू  केशव ,हर्ष ,खुशी माही ,आलिया, सोनम, आयुष, रोहित शिवम, अमन और कुणाल आदि बच्चों ने मोबाइल के लाभ और हानि बताएं। इस शुभ अवसर पर श्री अनिल बैंसला सर ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि मोबाइल फोन के लाभ और हानि नीचे दिए गए हैं:

लाभ (Advantages)

1. संचार में सुविधा: मोबाइल फोन से दुनिया के किसी भी कोने में तुरंत बात की जा सकती है।

2. इंटरनेट एक्सेस: मोबाइल पर इंटरनेट की मदद से जानकारी प्राप्त करना, ईमेल भेजना, सोशल मीडिया चलाना आसान हो गया है।

3. आपातकालीन स्थिति में मदद: आपातकाल में किसी को तुरंत संपर्क किया जा सकता है।

4. मनोरंजन का साधन: मोबाइल में गेम्स, म्यूजिक, वीडियो और ऐप्स से मनोरंजन संभव है।

5. शिक्षा और सीखने का माध्यम: विभिन्न शैक्षिक ऐप्स और वीडियो की मदद से पढ़ाई आसान हो गई है।

हानि (Disadvantages)

1. स्वास्थ्य पर प्रभाव: अधिक समय तक मोबाइल इस्तेमाल करने से आंखों, गर्दन और नींद पर बुरा असर पड़ता है।

2. नशे की तरह लत: कई लोग मोबाइल के आदी हो जाते हैं जिससे समय की बर्बादी होती है।

3. गोपनीयता का खतरा: मोबाइल हैकिंग, डाटा चोरी और धोखाधड़ी की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

4. समाजिक दूरी: मोबाइल का अत्यधिक प्रयोग लोगों को एक-दूसरे से दूर कर रहा है।

5. बच्चों पर गलत प्रभाव: अश्लील या हिंसात्मक कंटेंट बच्चों को मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री अनिल जी बैंसला

प्रस्तुति