‘योग समावेश’ कार्यक्रम

‘योग समावेश’ कार्यक्रम

‘योग समावेश’ कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम

‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’

मुज़फ्फरनगर, दिनांक 18.06.2025. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस – 2025 के अवसर पर “योग समावेश” कार्यक्रम का ऐतिहासिक एवम् भव्य आयोजन श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र, वहलना में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की वैश्विक थीम के अंतर्गत मनाया गया।

यह जनजागरणात्मक योग कार्यक्रम आदरणीय मंडलायुक्त महोदय श्री अटल कुमार राय के आदेश एवम् जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में “योग सप्ताह” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका संयोजन डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि ऐतिहासिक एवम् धार्मिक महत्त्व से परिपूर्ण स्थान पर — भगवान पाशर्वनाथ जी की 31 फीट ऊंची खड्गासन प्रतिमा तथा 57 फीट ऊंचे मानस्तम्भ के सान्निध्य में कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ इस प्रकार रहीं:

योग चिकित्सक श्री धीरेंद्र गुप्ता एवं योग प्रशिक्षक श्री सतकुमार द्वारा उपस्थित जनसमूह को योगाभ्यास कराया गया।

डॉ. राजीव कुमार द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अष्टांग योग के सिद्धांतों एवम् “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से 2025” तक की यात्रा के दौरान विकसित 10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट्स (योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग, योग अनप्लग्ड, योग महाकुम्भ एवम् संयोग) की जानकारी दी गई।

बच्चों के सर्वांगीण विकास — शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवम् नैतिक उत्थान को ध्यान में रखते हुए विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।

योगाभ्यास के उपरांत बच्चों को मंदिर परिसर स्थित लाला चतर सैन जैन मेमोरियल नेचुरोपैथी रिसर्च इंस्टीट्यूट का भ्रमण कराया गया, जिससे उन्होंने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को भी निकट से जाना।

कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने विशेष रूप से भाग लिया।

यह कार्यक्रम आयुष विभाग मुज़फ्फरनगर, इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी, आई.एन.ओ. तथा एन.आई.एच. के सहयोग से आयोजित किया गया।

अंत में इंडियन योग एसोसिएशन के जिला समन्वयक श्री प्रवेंद्र दहिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं एवम् आयोजन समिति का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह कार्यक्रम, योग की सार्वभौमिकता एवम् मानव कल्याण में उसकी महत्ता को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक प्रेरक एवं सफल पहल सिद्ध हुई!

चित्रशाला