योग मंडल निर्माण

योग मंडल निर्माण

छात्र सिद्धार्थ कुमावत द्वारा योग मंडल निर्माण

मंच से मिली सराहना

टोडारायसिंह, टोंक! स्थानीय साहित्य मंच – टोडारायसिंह की प्रेरणा से श्री दिगम्बर जैन सन्मति सागर उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र सिद्धार्थ कुमावत ने यौगिक क्रियाओं पर आधारित एक विशेष ‘योग मंडल’ का निर्माण किया, जिससे उन्होंने आमजन को स्वस्थ जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास हेतु प्रेरित किया।

यह अनूठा प्रयास अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया। मंच से सिद्धार्थ के कार्य की सराहना करते हुए, अनुभा सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट – टोडारायसिंह एवं कपिल शर्मा, उपखंड अधिकारी – टोडारायसिंह ने उन्हें दुपट्टा एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में साहित्य मंच के शिवराज कुर्मी (संयोजक), लोकेन्द्र गुप्ता (ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी), कमल कुमार जैन, राजेन्द्र प्रसाद विजयवर्गीय, कवि दिनेश कुमार जैन एवं आशीष विजयवर्गीय समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

“सिद्धार्थ का यह प्रयास न केवल उसकी सृजनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश भी है कि स्वस्थ शरीर और मन के लिए योग अनिवार्य है।”

साहित्य मंच द्वारा ऐसे नवाचारों को निरंतर प्रोत्साहित करने की बात कही गई, जिससे युवा वर्ग न केवल रचनात्मक कार्यों की ओर अग्रसर हो, बल्कि जनकल्याण से भी जुड़ सके।

चित्रशाला

जारीकर्ता:

शिवराज जी कुर्मी (संयोजक, साहित्य मंच – टोडारायसिंह)

पाठ्य विस्तार

चैट जीपीटी

प्रस्तुति