हरियालो राजस्थान अभियान

हरियालो राजस्थान अभियान

  • साहित्य मंच -टोडारायसिंह की प्रेरणा से भारतीय स्टेट बैंक शाखा टोडा रायसिंह के सहयोग से स्वामी विवेकानंद राजकीय मांडल स्कूल टोडा रायसिंह में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक दिलखुश मीणा, बैंक स्टाफ संस्था प्रधान निपुण सक्सेना, स्टाफ, विद्यार्थी एवं साहित्य मंच के हरिराम गौड़,पेन्टर साहब, शिवराज कुर्मी एवं कृष्णावतार गुप्ता , पशु चिकित्सक, टोडा रायसिंह के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के दौरान विद्यालय में पौधारोपण किया गया। सभी पौधों की जिम्मेदारी स्कूली विद्यार्थियों को सौंपी गई।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

प्रस्तुति