एन.सी.सी. का स्थापना दिवस

एन.सी.सी. का स्थापना दिवस

सम्मानित मित्रो! आज दिनांक 15.7.25 को एन.सी.सी. के 77वें स्थापना दिवस के अवसर एन.सी.सी.निदेशालय, दिल्ली कैंट के प्रेक्षागार में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त जीएम (विजीलेंस) रमनपाल सिंह, डीएसपी (से.नि.) को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह, पी.वी.एस.एम, महाननिदेशक एन.सी.सी. द्वारा राष्ट्रीय एन.सी.सी.अचीवर्स अवार्ड 2025 से अलंकृत किया गया. कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष तिवारी व निशा सिंह ने किया. कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि डा. प्रज्ञा पालीवाल गौड,महानिदेशक आल इंडिया रेडियो, एयर वाईस मार्शल पी.वी.एस.नारायणा, मेजर जनरल सुमित मलिक, ब्रिगेडियर अतुल्य बम्जई, वरिष्ठ संवाददाता दूरदर्शन श्री गिरीश निशाना, अध्यक्ष एन.सी.सी.एल्यूमनाई क्लब, श्री एस.के. शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री ए.आई.आई., श्रीमति योगिता भायना, संस्थापक परी एन.जी.ओ. एवं भारतवर्ष से इस वर्ष एन.सी.सी.अचीवर्स अवार्ड प्राप्त करने वाले पर्यटन मंत्रालय में ए.डी.जी. राजेन्द्र कुमार भाटी व समाजसेवी श्याम मलवालिया आदि इक्कीस अन्य महानुभाव उपस्थित रहे. कार्यक्रम बहुत ही भव्य एवं सुव्यवस्थित रहा.

चित्रशाला

विवरण प्रदाता

श्री रमन पाल सिंह जी

प्रस्तुति