कृपा फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र जांच एवं दिव्यांग जागरूकता शिविर
45 लोगों की नेत्र जांच, 3 चिन्हित ऑपरेशन हेतु
संदर्भ – धारा लक्ष्य समाचार। रामपुर मनिहारान, सहारनपुर। सामाजिक सेवा की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए कृपा फाउंडेशन, सहारनपुर द्वारा डॉ. श्रॉफ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल के सहयोग से ग्राम पंचायत सढ़ोली हरिया में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं दिव्यांग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जनसेवी प्रयास का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री रोहिताश सिंह द्वारा किया गया।
उन्होंने उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में कहा,
“भारत सरकार की आर्थिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी डॉ. महिपाल सिंह जी द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किया जा रहा यह कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। कृपा फाउंडेशन का यह समर्पण हमारे लिए प्रेरणास्पद है।”
इस स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत 45 ग्रामीणों की आंखों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जाँच की गई, जिनमें से 3 मरीजों को मोतियाबिंद जैसी समस्याओं के कारण ऑपरेशन हेतु प्राथमिकता पर चयनित किया गया।
वहीं, दिव्यांग जागरूकता शिविर में फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मयंक गुप्ता ने लगभग 50 लोगों को विशेष रूप से दिव्यांगता संबंधी सरकारी योजनाओं, सेवाओं और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि—
“रामपुर, नानौता, नागल व बलियाखेड़ी ब्लॉकों में यदि कोई बच्चा किसी भी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रस्त है, तो कृपा फाउंडेशन द्वारा उसकी जरूरत के अनुसार न्यूट्रीशन किट निःशुल्क प्रदान की जाएगी, ताकि उनके शारीरिक व मानसिक विकास में कोई बाधा न आए।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी, रजनी, संजीव, प्रदीप, विकास, पवन एवं सुशील कुमार जैसे समर्पित स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने शिविर की व्यवस्था, पंजीकरण, मार्गदर्शन और जन-जागरूकता के हर पहलू में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस शिविर के माध्यम से न केवल ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई, बल्कि समाज के वंचित वर्गों के प्रति सहयोग और संवेदना की मिसाल भी पेश की गई।
कृपा फाउंडेशन का यह अभियान समाज में स्वास्थ्य, सेवा और समानता की भावना को और अधिक मजबूत करता है।
सूचना स्रोत
सुशील कुमार
पाठ्य उन्नयन