महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा में छात्रों के भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष सत्र का आयोजन
बनेठा (टोंक)। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बनेठा, ब्लॉक उनियारा में शाला स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रार्थना सभा के पश्चात् कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य‘ विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। यह सत्र विद्यालय के शिक्षक श्री हंसराज हंस द्वारा संचालित किया गया।
सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाना, तनाव प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ाना तथा सकारात्मक सोच का विकास करना रहा। श्री हंसराज हंस ने बच्चों को सरल उदाहरणों और प्रेरक वार्तालाप के माध्यम से बताया कि किस प्रकार वे पढ़ाई के दबाव, प्रतिस्पर्धा और व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना संतुलित मानसिकता से कर सकते हैं।
विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया और यह संदेश दिया कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ समाज का आधार है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सवालों के समाधान भी प्राप्त किए।
विद्यालय परिवार ने आशा जताई कि ऐसे सत्र बच्चों के आत्मबल को मजबूत करेंगे और उन्हें जीवन की चुनौतियों से निपटने में सहायक सिद्ध होंगे।
सूचना स्रोत
श्री हंसराज हंस
पाठ्य विस्तार
प्रस्तुति