साहित्य मंच -टोडारायसिंह जिला टोंक के तत्वावधान में पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय – गुलजार बाग, टोंक में शिक्षा-स्वास्थ्य संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र जायसवाल (तहसीलदार टोंक), विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र चौधरी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टोंक), विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जैन (भामाशाह बरवास), संयोजक शिवराज कुर्मी और हीना कौसर रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का शाला परिवार की ओर से स्वागत सत्कार किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि “समाज की उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।”
‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर भी जोर दिया गया।
विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र चौधरी ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि
“स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।”
शिवराज कुर्मी (साहित्य मंच संयोजक) ने बच्चों से हाथ धुलवाकर भोजन से पहले हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। मौके पर गतिविधि का आयोजन किया गया। ओमप्रकाश जैन भामाशाह बरवास ने शिक्षा से सम्बन्धित कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में ‘हर हाथ कलम अभियान’ अंतर्गत ओमप्रकाश जैन भामाशाह बरवास द्वारा जरूरतमंद बच्चों को ज्यामिती बाॅक्स वितरित किए गये। मंच संचालन कन्हैयालाल जैन ने किया।
अन्त में संस्था प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला परिवार के अशोक कुमार जैन, दिनेश जैन, प्रदीप कुमार,अतिया मैम,अन्तिमा जैन एवं स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी
प्रस्तुति


