राष्ट्रीय पर्व मनाया

‘उम्मीद’ संस्था ने राष्ट्रीय पर्व मनाया

प्रतिभा सम्मान समारोह का भी भव्य आयोजन

घिटोरनी स्थित ‘उम्मीद’ संस्था के तत्वावधान में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तित्वों तथा होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीरामफूल सिंह भाटी जी, आईपीएस अधिकारी श्री जी.एस. अवाना जी, डी.एस.पी. लाल बहार जी, ए.सी.पी. राजेश चेची जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय कवि (हरियाणा) गौरव, समाजसेवी सुनील शर्मा जी, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शर्मा जी, गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिवाकर बिधुरी जी, भाजपा छतरपुर विधानसभा से जुड़े अधिवक्ता श्री जगदीश लोहिया जी, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रविंद्र चौधरी जी, समाजसेवी श्री वीरेंद्र खारी जी (सुलतानपुर, दिल्ली), श्री अनुज भाटी, श्री मनीष तंवर, श्री प्रदीप लोहिया, श्री रामकुमार लोहिया, श्री चंद्रभान, श्री सर्वेश, श्री राजू पाटिल, भाई महिपाल नागर जी, श्री रणदीप चौहान, अधिवक्ता राजेश खटाना (फरीदाबाद), अंतर्राष्ट्रीय कलाकार उदित नारायण बैसला जी, तिलकराज बैसला (फरीदाबाद), वरिष्ठ गायक हंसराज कपासिया जी तथा अनेक गणमान्य जनों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया।

समारोह का मुख्य आकर्षण संस्था से जुड़े कोचिंग सेंटर्स के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। बच्चों ने नृत्य, गीत, देशभक्ति कविताओं और नाट्य मंचन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्वतंत्रता के महत्व को जीवंत कर दिया। उपस्थित जनसमूह ने उनकी प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना की।

इस अवसर पर *सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर तथा विशेष मोमेंटो प्रदान कर ‘उम्मीद’ संस्था की टीम ने उनका अभिनंदन* किया। कार्यक्रम ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के महत्व को और अधिक प्रखर किया बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का भी उत्कृष्ट संदेश दिया।

‘उम्मीद’ संस्था के इस प्रयास ने यह सिद्ध किया कि समाज में युवा शक्ति और सांस्कृतिक चेतना के समन्वय से सकारात्मक परिवर्तन की राह प्रशस्त की जा सकती है।