साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, छान (टोंक) में डा. सूरज सिंह नेगी (वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी, जयपुर) की अनूठी मुहिम, पाती अपनों को, के तहत विलुप्त होती पत्र विधा को पुनर्जीवित करने के लिए स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पत्रों के बारे में अवगत कराया गया।
इसके बाद पर्यावरण आधारित, पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ, प्रतियोगिता 2025 के बारे में जानकारी दी गई। पेड़ धरती का श्रृंगार है। प्रकृति संरक्षण करना हम सबका का दायित्व है। कोरोना काल में हम सब ने इस मुसीबत को देखा है। कठिनाई का सामना किया है।संस्था प्रधान ने डा नेगी साहब की पाती मुहिम को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया और प्रतियोगिता में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग करवाने का भरोसा दिलाया गया।
अन्त में, बच्चों के पत्र, पुस्तक से पत्र वाचन करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान शाला परिवार के शिक्षक गण एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।