साहित्य मंच के कार्यक्रम

साहित्य मंच के कार्यक्रम

09 सितंबर 2025

साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी ब्लाक टोंक में शिक्षा, साइबर क्राइम एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामसिंह (पुलिस उपाधीक्षक देवली), अति विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार शर्मा (तहसीलदार दूनी), विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश जैन (भामाशाह बरवास), संयोजक साहित्य मंच शिवराज कुर्मी थे, अध्यक्षता कैलाश वर्मा (प्रधानाध्यापक) ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने मोबाइल से धन निकासी के समय जागरूक रहने के बारे में अवगत कराया। अनजान व्यक्ति द्वारा भेजा गया लिंक कभी भी ओपन न करें। न ही किसी को चार अंकों का कोड बतायें। मोबाइल हैक करने पर घबराए नहीं बल्कि नजदीक के थाने में शिकायत दर्ज करवाई जावे।

तहसीलदार महोदय के द्वारा बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई। आज बेटियां शिक्षा ग्रहण करके बहुत आगे निकल गयी हैं। स्थानीय चिकित्सालय के कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई।

शिवराज कुर्मी, संयोजक ने मौके पर ही स्वच्छता गतिविधि, हाथ धुलाई, करवाकर हाथ धोने के पाँच चरणों के बारे में जानकारी दी तथा भोजन से पहले एवं शौच के बाद बच्चों नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त सत्यनारायण शर्मा, समाज सेवी ने शानदार लहजे में अपना उद्बोधन देकर सबको आनंदित कर दिया।

ओमप्रकाश जैन भामाशाह बरवास ने शिक्षाप्रद कविता पाठ किया एवं गरीब, जरूरतमंद बच्चों को टिफिन बॉक्स वितरित किए गये।

अन्त में संस्था प्रधान महोदया ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शाला परिवार एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

12 सितंबर, 2025

साहित्य मंच -टोडारायसिंह के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल -टोडारायसिंह में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल शर्मा (उपखंड अधिकारी -टोडा रायसिंह), विशिष्ट अतिथि अनुभा सिंह (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), विशिष्ट अतिथि राहुल पारीक (तहसीलदार), सीताराम साहू (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी टोंक), कमलेश शर्मा (सीबीईईओ), हंसराज हंस (बनेठा, राज्य स्तर पर सम्मानित श्रेष्ठ शिक्षक), समाजसेवी हरिराम गौड़ रहे। कार्यक्रम के संयोजक शिवराज कुर्मी थे और अध्यक्षता निपुण सक्सेना (प्रधानाचार्य) ने की।

मां शारदे के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि

“कठिन एवं सतत परिश्रम से अपने लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनेक प्रतिभाएं छुपी हुई है। बस उनको प्रोत्साहित करने वाला होना चाहिए।”

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदया अनुभा सिंह ने बच्चों को अनुशासन, सतत् परिश्रम, नियमित अभ्यास एवं स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया।

तहसीलदार महोदय ने भी शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि

“वर्तमान समय में बालिकाएं काफी आगे निकल रही हैं।”

राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षक हंसराज हंस ने बच्चों को नवाचार से अवगत कराते हुए कविता पाठ किया।

सीताराम साहू ने भी प्रतिभाओं को सतत् परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्र, प्रतीक चिह्न, क्लिप बोर्ड एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।

संस्था प्रधान महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में साहित्य मंच के कमल कुमार जैन, शिवराज कुर्मी, कवि दिनेश कुमार जैन, आशीष विजयवर्गीय एवं शाला परिवार के शिक्षक गण मौजूद रहे। मंच संचालन शेखर जी ने किया।

सूचना स्रोत

शिवराज जी कुर्मी (प्रेरक)

प्रस्तुति