आस्कर सम्मान समारोह 2025

आस्कर सम्मान समारोह 2025

आज दिनांक 14 सितंबर 2025 (हिन्दी दिवस) पर आयोजित टोंक आस्कर सम्मान समारोह 2025 में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली पुरुष -महिलाओं एवं बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन का कार्य श्रीमती ममता जाट ‘मंजुला’ (युवा कवियत्री, टोंक) ने बेहतरीन तरीके से किया।

हिन्दी दिवस का उद्देश्य हमारी मातृभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता, सम्मान और उसके साहित्यिक योगदान को बढ़ावा देना है। इसी पावन अवसर पर टोंक में आयोजित ‘आस्कर सम्मान समारोह 2025’ में भाग लेने का अवसर मिला, जहाँ साहित्य, संस्कृति और भाषा के प्रति सम्मान प्रकट किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी – एक प्रेरणास्रोत

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी जी थे। वे वरिष्ठ साहित्यकार होने के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी हैं और जयपुर में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। साहित्य और प्रशासन – दोनों क्षेत्रों में उनके योगदान ने अनेक युवाओं को प्रेरित किया है। उनके जीवन अनुभव और रचनात्मक दृष्टि ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।

युवा कवि अक्षय बोहरा का ओजस्वी काव्य पाठ

कार्यक्रम के दौरान युवा और प्रतिभाशाली कवि अक्षय बोहरा ने मंच पर काव्य पाठ प्रस्तुत किया। उन्होंने डॉ. नेगी जी द्वारा संपादित उपन्यास ‘वसीयत’ पर आधारित कविता प्रस्तुत की। इस कविता में जीवन के विभिन्न पहलुओं, संघर्षों, अनुभवों और मानवीय संवेदनाओं को अभिव्यक्त किया गया। यह प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि उपस्थित श्रोताओं ने उसे भरपूर सराहा।

‘वसीयत’ – जीवन का दर्शन

उपन्यास ‘वसीयत’ केवल एक कथा नहीं, बल्कि जीवन का दर्शन है। इसमें मनुष्य की सोच, रिश्तों का महत्व, समय की गति, उत्तरदायित्व और आत्मचिंतन जैसे विषयों को सुंदर शैली में प्रस्तुत किया गया है। यह रचना पाठकों को जीवन की जटिलताओं को समझने और उन्हें सकारात्मक दृष्टि से देखने की प्रेरणा देती है।

लेखक एवं कवि को नमन

इस अवसर पर हमने लेखक डॉ. नेगी जी की लेखनी को नमन किया – उनकी सृजनात्मकता और समाज को दिशा देने वाले विचारों के लिए। साथ ही युवा कवि अक्षय बोहरा की सराहना की – जिन्होंने अपनी प्रतिभा और संवेदनशीलता से साहित्यिक मंच को जीवंत बनाया। ऐसे युवा ही हिंदी भाषा और साहित्य के भविष्य हैं।

सूचना स्रोत

श्री शिवराज जी कुर्मी

पाठ्य उन्नयन और विस्तार

प्रस्तुति