मेरठ की बेटी कशिश ने रचा इतिहास
UPSC के ISS एग्ज़ाम में देशभर में किया टॉप
मेरठ की धरती ने एक बार फिर अपना गौरव बढ़ाया है। अंसल कॉलोनी निवासी कशिश कसाना ने UPSC द्वारा आयोजित इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज़ (ISS) परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया।
कशिश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा KL इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ से प्राप्त की। वर्ष 2019 में 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम की दूसरी टॉपर रहीं। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) से LSR कॉलेज में B.Sc. (Statistics) की पढ़ाई पूरी की और वहीं से M.Sc. (Statistics) में गोल्ड मेडल अर्जित किया।
कशिश की सफलता के पीछे उनके परिवार का विशेष योगदान रहा है। उनके पिता जीतेन्द्र कुमार विकासखंड रजपुरा में सहायक विकास अधिकारी सहकारिता के पद पर तैनात हैं और श्रीमती रेखा प्राथमिक विद्यालय कठोर में सहायक अध्यापक हैं।
यह उपलब्धि केवल कशिश की नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से अपने करियर के सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं। मेरठ की यह बेटी यह संदेश दे रही है कि –
👉 अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास निरंतर, तो कोई भी मंज़िल कठिन नहीं।
कशिश की यह कामयाबी साबित करती है कि छोटे शहरों के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं।
✨ हम सबको कशिश कसाना पर गर्व है और उनकी सफलता निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीप बनेगी।

सूचना स्रोत
श्री सुनित भाटी जी
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति