शुभ कामनाएं

शुभ कामनाएं

परमप्रिय चि० श्रीकान्त ‘श्री’ के पावन जन्मदिवस 02 अक्टूबर 2025 पर उनके ताऊ कृष्ण की आशीषी बधाई

 

राजा बेटा जन्मदिवस पर तुमको कृष्ण बधाई।

ऋद्धि-सिद्धि सुख-समृद्धि सब वास करें स्थाई।

मेरा तो आशीष सदा ही शीश तुम्हारे रहता।

जब हँसते हो प्रेम हृदय का और अधिक है बहता।

 

‘महिमा’ बिटिया मुझको लगती एक प्यारी-सी गुड़िया।

जब भी मधुर कंठ से गाती लगे जादू की पुड़िया।

‘ सृष्टि’ और ‘ सूर्यांश’ हैं दोनों घर के पुष्प मनोहर।

उनसे सदा महकता घर है यह कृपा है ईश्वर।

 

ओज कवि तुम पहले से ही गाते हो वीरों को।

सुनकर बढ़ता जोश सदा ही सुनकर शमशीरों को।

रामायण को लिखकर गाते राम नाम की गरिमा।

तुम्हारे हृदय वास रही कर स्वयं अलौकिक महिमा।

 

शत्याधिक वर्षी हो जीवन जग में अपना नाम कमाओ।

उपकारी बनकर जीवन में दुखियों के दुःख दूर भगाओ।

शत वर्षों से अधिक समय तक जन्म दिवस आकर हर्षावे।

जन-जन ही इस पूर्ण विश्व में महिमा और श्री को गावे।

सोशल मीडिया पर

Pinterest

https://pin.it/3eRfyHlPT

YouTube

Instagram

https://www.instagram.com/p/DPRn0fojiHK/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==

प्रेषक

कृष्णदत्त शर्मा ‘कृष्ण’

02-10-25

प्रस्तुति