मानक ब्यूरो का प्रोग्राम

मानक ब्यूरो का प्रोग्राम

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का मानक महोत्सव एवं रैली

मुज़फ्फरनगर, 03 अक्टूबर 2025।

विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देहरादून शाखा द्वारा गुरुवार को मुज़फ्फरनगर में मानक महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योगों के प्रतिनिधियों, ज्वैलर्स, स्कूली छात्रों, सरकारी विभागों के अधिकारियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर और श्री आशीष द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुज़फ्फरनगर उपस्थित रहे।

BIS देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विश्व मानक दिवस-2025 की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) – लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” है तथा BIS विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हितधारकों को जोड़कर मानकों के महत्व के प्रति जागरूक कर रहा है।

मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप ही निर्मित होना चाहिए। उद्योग तभी उपभोक्ताओं का विश्वास अर्जित कर पाएंगे और लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना आवश्यक है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि BIS का लोगो विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने उद्योगों से आग्रह किया कि अनिवार्य श्रेणी में न आने वाले उत्पादक भी BIS से जुड़ें ताकि उनके उत्पाद वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बन सकें।

इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र से महाप्रबंधक श्रीमती जैस्मीन फौजदार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री आशीष द्विवेदी, BIS के संयुक्त निदेशक श्री सचिन चौधरी, मानक संवर्धन अधिकारी सुश्री सरिता त्रिपाठी, तथा श्री राजीव वर्मा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें सरस्वती वंदना, डांडिया नृत्य, समूह नृत्य और नुक्कड़ नाटक शामिल रहे। मानक संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मेंटर्स, उद्योगों, ज्वैलर्स तथा रिसोर्स पर्सन्स को सम्मानित भी किया गया।

तकनीकी सत्र में अल्ट्राटेक से सुश्री वंदना, बिंदल पेपर्स से श्री आशुतोष अग्रवाल तथा ग्राफिक एरा, देहरादून से डॉ. अभिलाषा मिश्रा ने अपने विचार साझा किए और बताया कि उनके उद्योग किस प्रकार सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने में योगदान दे रहे हैं।

इसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में मुज़फ्फरनगर जिले में मानक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ माननीय मंत्री श्री अनिल कुमार, BIS निदेशक श्री सौरभ तिवारी एवं श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस रैली में मुज़फ्फरनगर के 10 स्टैंडर्ड क्लबों के लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया। रैली होटल स्वर्ण इन से प्रारंभ होकर MG पब्लिक स्कूल तक निकाली गई।

मानक महोत्सव ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को BIS के कार्यों, मानकों के महत्व और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामूहिक प्रयासों से अवगत कराया।

सूचना स्रोत

श्री प्रवेंद्र दहिया जी

प्रस्तुति