यात्रा संस्मरण
टोडा रायसिंह
01 अक्टूबर 2025
वन्यजीव सप्ताह (02 अक्टूबर 2025) के आयोजन हेतु राजस्थान सरकार का वन विभाग, श्री दादू पर्यावरण संस्थान (टोंक) तथा साहित्य मंच – टोडारायसिंह के संयुक्त तत्वावधान में धौलपुर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होना था। इसमें भाग लेने के लिए पर्यावरणविद् श्री महावीर मीणा, साहित्य मंच के संयोजक शिवराज कुर्मी, दादू पर्यावरण संस्थान टोंक से जुड़े कार्यकर्ता भगवान चौधरी, शोधार्थी श्रीमती ममता चौधरी (वनस्थली विद्यापीठ, निवाई) तथा विद्यार्थी राजेश चौधरी, सभी एक साथ सायं 4 बजे टोंक से धौलपुर के लिए रवाना हुए।
यात्रा के दौरान संक्षिप्त जलपान करने के पश्चात कारवां खीर मोहन की प्रसिद्ध मिठाई के लिए विख्यात गंगापुर सिटी पहुँचा। इसके आगे बढ़ते हुए धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र माँ केला देवी मंदिर (जिला करौली) के क्षेत्र से गुजरा। रात लगभग 9 बजे दल धौलपुर-करौली बाघ परियोजना स्थल पहुँचा।
रात्रि विश्राम के लिए आशीर्वाद होटल में पूर्व से ही कमरे आरक्षित थे। थोड़ी-सी यात्रा थकान के बावजूद सभी ने जलपान कर विश्राम से पहले श्री आशीष व्यास, उपवन संरक्षक, राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य, धौलपुर से उनके आवास पर भेंट की।
वहाँ उनका आत्मीय स्वागत हुआ। वन्यजीव सप्ताह के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। श्री महावीर मीणा ने बिंदुवार विषयों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियाँ सौंपीं।
कार्यक्रम का प्रारूप तय करने के बाद सभी पुनः होटल लौटे। स्वादिष्ट भोजन के बाद रात्रि विश्राम किया गया, ताकि अगले दिन की गतिविधियों के लिए उत्साह और ऊर्जा बनी रहे।

02 अक्टूबर 2025
कार्यक्रम के दूसरे दिन एक विशेष अवसर से सब रूबरू। वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रशासनिक अधिकारी (जयपुर) डॉ. सूरज सिंह नेगी द्वारा संपादित पुस्तक “गौरैया की पुकार” का लोकार्पण-समान भेंट आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् श्री महावीर मीणा तथा साहित्य मंच – टोडारायसिंह के संयोजक शिवराज कुर्मी ने सम्मानपूर्वक दुपट्टा ओढ़ाकर पुस्तक की प्रतियाँ भेंट कीं। यह पुस्तक श्रीमान आशीष व्यास, उपवन संरक्षक, राष्ट्रीय बाघ परियोजना, धौलपुर तथा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, धौलपुर के प्रधानाचार्य को सौंपकर उन्हें न केवल साहित्यिक संवेदना से जोड़ा गया, बल्कि पर्यावरणीय चेतना के इस साझा अभियान में एक सार्थक संदेश भी दिया गया।
इसी क्रम में आगे घड़ियाल प्रजनन सेन्टर देवरी, मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा चम्बल नदी में पाये जाने वाले घड़ियालों को अपनी आंखों से प्रत्यक्ष देखकर आनंदित हो गये तथा वन्यजीव संरक्षण एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वन विभाग, राजस्थान एवं वन विभाग मध्य प्रदेश के कार्मिक मौजूद रहे।
वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के दौरान सागर पाड़ा वन विभाग कार्यालय धौलपुर में स्थानीय समुदाय को चम्बल नदी की जैव विविधता एवं बाघ संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्री मान आशीष व्यास उपवन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य धौलपुर, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमान दीपक मीणा, वन्यजीव प्रेमी श्रीमान राजीव तोमर एवं स्थानीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। अन्त में अल्पाहार वितरित किया गया।

सूचना स्रोत

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



