भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला का आयोजन
डी.एस.डी. पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय (Bureau of Indian Standards – BIS), उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में “मानक महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य जन सामान्य में गुणवत्ता, मानकीकरण और सतत विकास लक्ष्यों (S D G -17 )के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू सिद्धार्थ (एसपी क्राइम) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती सपना कुमार जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेषता प्रदान की। विद्यालय परंपरानुसार मुख्य अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती इंदु सिद्धार्थ (एसपी क्राइम),श्रीमती सपना कुमार जी, प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम माहना जी, राजीव वर्मा (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर बी. आई. एस) एवं उनके साथी सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ।
विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी तथा साथ ही मानकों की उपयोगिता एवं महत्व को प्रदर्शित करते हुए एक स्किट के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए उत्सव का माहौल जीवंत कर दिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती इंदू सिद्धार्थ (एसपी क्राइम) जी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम और ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित एक वीडियो दिखाया, जिसमें उन्होंने डिजिटल युग में सुरक्षित और जागरूक उपभोक्ता बनने की उपयोगी जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने 5 गोल्डन नियम बताएं जिनको अपना कर हम एक सजग और सुरक्षित उपभोक्ता बन सकते हैं।
विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा एक आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें उनके नवाचारपूर्ण मॉडल और प्रयोगों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। साथ ही, लगभग 300 अभिभावकों के लिए आयोजित ‘गुणवत्ता एवं उपभोक्ता जागरूकता क्विज़’ कार्यक्रम में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“ऐसे आयोजन विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों सभी को गुणवत्ता, सुरक्षा और जिम्मेदारी के मूल्य सिखाते हैं। यह वास्तव में सीखने और प्रेरणा का एक उत्सव है।”
भारतीय मानक ब्यूरो के सदस्यों राजीव कुमार वर्मा (जिला कोऑर्डिनेटर) साथी सदस्य शुचि द्विवेदी,पूनम वत्स, आशीष वर्मा (रिसोर्स पर्सन) ने विद्यालय प्रबंधन को सफल आयोजन हेतु बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
“मानक महोत्सव” विद्यालय परिवार के लिए एक ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायक और स्मरणीय अनुभव रहा।

सूचना स्रोत

पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



