कशिश को गुर्जर रत्न सम्मान
समाज की नई चेतना का प्रतीक
आज दिनांक 12 अक्टूबर (रविवार) को गुर्जर महासभा बागपत के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने मेरठ पहुँचकर UPSC (I.S.S.) इंडिया टॉपर कुमारी कशिश कसाना को ‘गुर्जर रत्न’ से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कशिश कसाना के माता-पिता को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया, जो उनके जीवन में संस्कार, समर्पण और प्रेरणा के स्तंभ हैं।
कार्यक्रम में गुर्जर महासभा बागपत के अध्यक्ष डॉ. कर्मवीर सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली, तेजपाल प्रधान बली एवं प्रमोद धामा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही इस अवसर पर सरधना ब्लॉक के बी.डी.ओ. श्री सुनित भाटी, सुप्रसिद्ध पत्रकार श्री राजीव वर्मा, तथा ए.डी.ओ. श्री संजीव गिरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कशिश कसाना की सफलता को समाज की नई दिशा के रूप में सराहा।
कार्यक्रम का वातावरण गर्व, आत्मीयता और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा। वक्ताओं ने कहा कि कशिश की यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि सम्पूर्ण गुर्जर समाज के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है — वही भविष्य जिसकी नींव आज शिक्षा, समर्पण और सामाजिक सहयोग से रखी जा रही है।
चित्रशाला

प्रेस विज्ञप्ति के रचनाकार

प्रस्तुति


