🪔अंतिम छोर के बच्चों संग शिक्षिकाओं ने मनाई खुशियों भरी दिवाली 🪔
रंगबाड़ी। दिवाली जैसे उजाले और खुशियों के पर्व को समाज के अंतिम छोर के बच्चों तक पहुँचाने के लिए आज एक प्रेरणादायक पहल की गई। क्षेत्र की समर्पित शिक्षिकाएँ — उमा हाडा (राष्ट्रपति अवार्डी), फतेहपुर,सीकर से पधारी स्टेट अवॉर्डी शिक्षिका डॉ शबनम भारतीय , शोभा कंवर, बीना केदावत, मोनिका लोधा, रिंकी साहू, उम्मुलवरा, ज्योति शर्मा , सुदेश शुक्ला और रितेश मंत्री— ने रंगबाड़ी स्थित बाल मुस्कान पाठशाला तथा नांता के ट्रेचिंग ग्राउंड के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के साथ दिवाली मनाई।
इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने बच्चों को 101 मिठाई के डिब्बे, फुलझड़ियाँ और पटाखे वितरित किए। बच्चों के चेहरों पर मिठास और रोशनी की यह चमक दिवाली के सच्चे अर्थ को दर्शा रही थी।
शिक्षिकाओं का कहना था कि “दिवाली केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी रोशनी भरने का पर्व है।” इस अनोखी पहल से न केवल बच्चों में उत्साह देखने को मिला, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की एक सुंदर मिसाल भी पेश की गई।
इस मौके पर शोभा एजुकेशन सोसायटी कोटा द्वारा बच्चों को कॉपियां भी वितरित की गईं।

सूचना स्रोत
श्रीमती शोभा कंवर
प्रस्तुति


