दीपोत्सव के अवसर पर दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर ग्रेटर नोएडा में कला संकाय के इतिहास एवं समाजशास्त्र विभाग में एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz Competition)आयोजित की गई। कार्यक्रम को संयुक्त रूप से डॉ नाज परवीन एवं डॉ राजीव पांडेय जी ने आयोजित किया। जिसमें बी ए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भागीदारी की। छात्रों से इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता के तीन पड़ाव रहे जिसमें छात्रों ने बड़ी ही रोचकता से उत्तर दिया और प्रत्येक सवाल को नोट भी किया। ताकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में और बेहतर परिणाम आ सके। महाविद्यालय में समय समय पर छात्रों के विकास को ध्यान में रखते हुए इस तरह के आयोजन होते रहते हैं। जिससे छात्रों में विषय की गंभीरता उत्पन्न होती है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सुल्ताना (बी ए पंचम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान कुमारी पायल (बी ए प्रथम सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान कुमारी शमा (बी ए प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

सूचना स्रोत
परवीन नाज
प्रस्तुति


