सतर्कता ही सुरक्षा

सतर्कता ही सुरक्षा

सहयोग पुलिस का करें, साइबर जागरूकता फैलाएं!

आनलाइन तब ठगी रुके, कोई करे तो पकडा जाए!!

सहयोग पुलिस का………..

 

पासवर्ड और ओटीपी शेयर न करें, नुकसान बचाएं!

सिर्फ सतर्कता में ही सुरक्षा, और ठगी से बच पाएं!!

लिंक अपरिचित लालच में, आकर न खोला जाए!

अन्जाना कोई फोन सुनें ना, और ना ही बटन दबाएं!!

सहयोग पुलिस का……….

 

साईबर ठग नये जाल बुने नित, और लोग फँस जाए !

लोगो को भरमाने के लिए, दिव्य स्वप्न भी दिखलाए !!

डिजिटल एरेस्ट नही होती है, और कितना समझाए !

मन की बात तक मे समझाया, रोज पुलिस बतलाए!!

सहयोग पुलिस का……….

 

साईबर ठगी के पीडित जन की, रोज खबर छप जाए!

अपने हित की बात भी क्यूँ, लोगो को समझ न आए !!

जब भी कोई साईबर ठग तुम्हे, डिजिटल एरैस्ट बताए!

उससे कहो पुलिस सँग आऊं, जो भी पता तू बतलाए !!

सहयोग पुलिस का……….

 

साईबर ठग सम्पर्क मे आए, तो बिल्कुल भी ना घबराए !

धन का ट्राजेक्शन ना करे, और तुरन्त पुलिस बुलाए!!

और शिकायत, डब्ल्यू डब्ल्यू साईबर क्राइम पे करवाए !

नही तो अपने फोन से बस, नम्बर उन्नीस तीस मिलाए !!

सहयोग पुलिस का……….

रचनाकार

रमन ‘सिसौनवी’

प्रस्तुति