हुनर ‘द टेलेंट शो’ एवं विज्ञान प्रदर्शनी
आज दिनांक 15.11.2025, दिन शनिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में हुनर ‘द टेलेंट शो’
एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य कार्यक्रम का आयोजन अतिथियों राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पिक मैके डॉ. राममोहन तिवारी, आंकलन रोबोटिक्स के फाउण्डर संजीव कुमार, समाजसेवी ब्रह्मप्रकाश शर्मा, महामृत्युन्जय सेवा के मिशन के अध्यक्ष पं. संजीव शंकर, प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. राजीव कुमार, उपनिरीक्षक पुलिस मंसूरपुर बालिस्टर त्यागी, समाजसेवी एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल पं. उमादत्त शर्मा (डायरेक्टर कॉलेज ऑफ इंजी.), श्रीराम, डॉ. एस.एन. चौहान, महेन्द्र आचार्य, चन्द्रपाल सिंह, संगीत आचार्य दिलीप मिश्रा एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
हुनर ‘द टेलेंट शो’ में विद्यार्थियों ने सामूहिक नृत्य में मैय्या यशोदा, मिश्री सी बातें, हरियाणवी गीत मेरा चुनर मांगे दें, गीतों में आदमी खिलौना है, हारे के सहारे, मार्शल आर्ट, वाद्य यंत्र एवं एकल नृत्य में फरहान, बरीरा, मिष्ठी, यशस्वी, वेदांशी, सोनाक्षी, वृन्दा, मोनिका, परी, एंजी, मेहविश, रिया धीमान, मानवी, यश, रिहान, वैष्णवी, अनन्त, नक्ष, ओम, हनी, रूद्र, अंजुमन आदि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी में वेटर रोबोट, प्रदूषण नियंत्रण, वायु शुद्धीकरण यंत्र, टेस्ला कोइल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हाइड्रॉलिक जैक और स्कूल मॉडल में रिहान, लक्की, यश, उज्ज्वल, सन्नी, विनीत, आर्यन, अनन्त धीमान, तालिब, तरीसा, अंजुमन, देवांश इत्यादि ने बेहतरीन विज्ञान मॉडल बनाकर अपने नवाचार को सभी को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
ब्रह्म प्रकाश शर्मा ने बताया कि “विज्ञान प्रदर्शनी एवं टेलेंट शो को देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गया कि गांव में भी विद्यार्थी अपने हुनर एवं नवाचार को प्रदर्शित करने में आगे हैं। मैं विद्यार्थियों को एवं इनके सभी शिक्षकों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने विद्यार्थियों को अभिभूत कराने वाली कला से जोडे रखा है।”
डॉ. एस.एन. चौहान ने कहा कि “गुरुओं के आशीष, विद्यार्थियों के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और ये ही विद्यार्थी आगे चलकर देश के विकास में सहायक बनेंगे।”
पं. संजीव शंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “विद्यालय में बच्चों का वैज्ञानिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास हो रहा है। सम्पूर्ण विद्यालय शिक्षक परिवार संयुक्त रूप से बच्चों की प्रतिभा निखारने में लगा हुआ है।”
पं. उमादत्त शर्मा ने कहा कि “मैं विद्यार्थियों के अन्दर नवाचार एवं उनके टेलेंट को देखकर अभिभूत हूं, क्योंकि शिक्षा से ज्ञान और नवाचार से विद्यार्थियों को मानसिक उन्नति मिलती है।”
डॉ. राममोहन तिवारी ने कहा कि “टेलेंट शो न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रदर्शित करता है बल्कि यह उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी प्रदान करता है। मैं सभी को आगे बढने के लिए अपना आशीर्वाद देता हूं।”
डॉ. रणवीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “विद्यार्थियों में प्रतिभा बचपन से ही पनपनी शुरू हो जाती है और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए शिक्षक और उनके माता-पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। आज के टेलेंट शो और विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर मैं यह कह सकता हूं कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी शहरी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रतिभा से कम नहीं हैं और यही कार्य होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज बखूबी निभा रहा है।”
आंकलन रोबोटिक्स के फाउण्डर संजीव कुमार ने बताया कि “आज शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को ए.आई., रोबोटिक्स और अपने नवाचार को प्रदर्शित करने के लिए वैज्ञानिक तकनीकों का सहयोग लेना होगा जिसमें विद्यालयों की विशेष भूमिका रहती है।”
डॉ. राजीव कुमार, चन्द्रपाल सिंह, दिलीप मिश्रा, अंकुर बंसल, रंजन त्यागी, अनुज जैन, अंकित चौधरी, महेन्द्र सिंह आचार्य और राजेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि “आज के समय में विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे मंचों की आवश्यकता है।”
कार्यक्रम में पंकज धीमान, नीरज बालियान, दुष्यन्त त्यागी, संदीप मलिक, विराज तोमर, मुजस्सिम, गौरव मलिक, धनीराम, संदीप कुमार ने विद्यार्थियों की विज्ञान प्रदर्शनी को बहुत ही सराहा एवं सभी अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, अवार्ड और प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेखा, देवाशीष मिश्रा, शुभम शुक्रालिया, रूपेश कुमार, अजीत मलिक, सचिन कश्यप, जौली शर्मा, रजनी शर्मा, योगाचार्य सतकुमार, आदित्य दहिया, जितेन्द्र कुमार, धीरज बालियान, अमित शर्मा, प्रदीप त्यागी, मनोज त्यागी, शालिनी करोडी, शिखा चौधरी, सागर धीमान, दीपक योगी आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग रहा।
झलकियाँ

सूचना स्रोत

प्रस्तुति


