सामाजिक सहभागिता की निरंतरता
उत्साह, उपलब्धि और सेवा का साझा उत्सव
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों का सिलसिला लगातार नागरिकों में उत्साह का संचार कर रहा है। इसी क्रम में विभिन्न स्तरों पर की गई प्रेरक पहलें क्षेत्र की सामूहिक चेतना को मजबूती प्रदान कर रही हैं।
दादरी में उम्मीद संस्था द्वारा सदुलापुर गाँव के होनहार युवा नमन नागर को सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के रूप में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। नमन का सम्मान फूल-माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र भेंट कर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया गया। संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और महासचिव जागेश कुमार ने कहा कि शिक्षा, अनुशासन और निरंतर कठिन परिश्रम ही सफलता की सच्ची कुंजी हैं। नमन की यह उपलब्धि गाँव और क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। इस अवसर पर मास्टर ब्रह्म सिंह, राजकुमार, एडवोकेट सुरेश, प्रकाश, महावीर, विजय मुकद्दमा, दीपक नागर, कमल नागर, सचिन नागर, कपिल प्रधान, अरुण प्रधान तथा मनोज नागर ने नमन नागर को हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

इसके अतिरिक्त उल्लेखनीय उपलब्धि दुजाना गाँव की पौत्री तथा कुश्ती खिलाड़ी वंशिका नागर की है, जिन्होंने 13 से 15 नवंबर तक खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा मथुरा में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में 68 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर गाँव का गौरव बढ़ाया। वाराणसी, गोरखपुर और आज़मगढ़ की खिलाड़ियों को मात देकर यह सफलता अर्जित करने वाली वंशिका के गाँव लौटने पर संकल्प संस्था, उम्मीद संस्था तथा ग्रामवासियों ने पगड़ी, फूलमालाओं और सम्मान के साथ उनका भव्य अभिनंदन किया। उनके कोच रवि नागर को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजे नागर, मास्टर ब्रह्मसिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह नागर, अमित नागर, जगेश कुमार, कपिल प्रधान, अरुण प्रधान, सचिन नागर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


इसी उत्साह की निरंतरता आगे सामाजिक सेवा की ओर बढ़ती है, जहाँ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से उम्मीद संस्था और बादलपुर मंडल द्वारा गिरधरपुर गाँव में एक महत्वपूर्ण सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। मनोज प्रधान व महेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में 109 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए गए। डॉ. देवेंद्र कुमार नागर, महेंद्र प्रधान, कपिल प्रधान, हरीश प्रधान, अरुण प्रधान, राहुल त्यागी और अंजना त्यागी के सहयोग से श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटी, एमएस पट्टियाँ, छड़ी, स्मार्ट केन, बैसाखी और चश्मे वितरित कर लाभार्थियों को अधिक सक्षम और स्वाभिमानी जीवन की ओर बढ़ाने का प्रयास किया गया। उपकरण प्राप्त करते ही अनेक चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी — एक दिव्यांगजन के भावुक शब्द मन को छू गए कि
“अब जीवन अधिक सहज और सम्मानजनक लग रहा है।”
इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 7, दादरी में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय तथा उम्मीद संस्था व भाजपा बादलपुर मंडल के सहयोग से निःशुल्क सहायक उपकरण शिविर लगाया गया। अजीत प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में 47 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। डॉ. देवेंद्र कुमार नागर और महेंद्र प्रधान ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटी, व्हीलचेयर, कान की मशीनें सहित अन्य उपकरण आगामी 20 दिनों में निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। अजीत प्रधान, सरजीत पार्षद, महिंदर प्रधान, मास्टर ब्रह्म सिंह, कपिल प्रधान, हरीश प्रधान सहित कई सहयोगियों की भूमिका सराहनीय रही।

समग्र प्रभाव
इन सभी गतिविधियों की एकसूत्रीय कड़ी यही है कि खेल, सेवा और सामाजिक सहभागिता — तीनों मिलकर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की मजबूत नींव रख रहे हैं।
जहाँ एक ओर युवा प्रतिभाएँ गाँव का गौरव बढ़ा रही हैं, वहीं दूसरी ओर संस्थाएँ और जनप्रतिनिधि मिलकर दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस निरंतरता ने न केवल सामाजिक ताने-बाने को मजबूत किया है बल्कि यह संदेश भी दिया है कि उपलब्धि और सेवा — दोनों मिलकर ही समाज को पूर्ण बनाती हैं।
सूचना स्रोत
श्री अनिल कुमार बैंसला
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



