आनुवंशिक बल सुनहरा कल अभियान

आनुवंशिक बल सुनहरा कल अभियान

भूमिका

यह एक वृत्तांत है पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के संबंध में। इसके सृजक हैं श्री शेषराज जी। इस शीर्षक से इस से पूर्व अब तक ग्यारह कार्यक्रम हो चुके हैं। इसकी विशेषता प्रतिभागियों ऐच्छिक प्रतिभाग उनके अपने व्यय पर है और जहां पर प्रोग्राम प्रस्तावित होता है वहां पर स्वयंसेवी सारी व्यवस्था करके देते हैं।

योजना

अनुवांशिक बल सुनहरा कल का बारहवां कार्यक्रम श्री गुजराती समाज भवन निशात कालोनी भोपाल में दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर प्रात: 10 बजे से सांय: 5 बजे तक आयोजित किया जाना था। 21 एवं 22 दिसंबर को श्री गुजराती समाज भवन भोपाल मे प्रात: 10 बजे से अनुवांशिक बल सुनहरा कल कार्यक्रम आरंभ होगा। पहले दिन परिचय सत्र के उपरांत 11 बजे से 12 बजे इतिहास सत्र और 12 से एक भाषा / सभ्यता सत्र होगा 1-2 तक भोजन अवकाश और 2 बजे से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम पर सत्र होगा। 3 से 4 स्वतंत्रता संग्राम के उपरांत अंग्रेजो के दमन और सामाजिक शोषण का सत्र होगा। 4-5 छत्रपति शिवाजी सत्र होगा । समयानुसार एक विषय और लिया जाऐगा

दूसरे दिन प्रात: 10 बजे शिक्षा सत्र,11 बजे स्वास्थ्य/जनसंख्या सत्र 12 बजे उद्योग रोजगार 2 बजे कृषि अर्थतंत्र 3 बजे सामाजिक सामंजस्य 4 बजे धन्यवाद ज्ञापन/प्रमाणपत्र वितरण । समय की उपलब्धता के अनुसार एक और विषय बीच मे लिया जाएगा। कार्यक्रम विशुद्ध रूप से अराजनीतिक है और धर्म के ऊपर भी चर्चा नही होगी। युवा/ और प्रौढ वर्ग तथा सभी कर्मचारी/अधिकारी आमंत्रित है।

अहमदाबाद गुजरात और जलगांव अथवा नासिक महाराष्ट्र मे कार्यक्रम के लिए कार्य आरंभ हो गया है मार्च तक दोनो स्थानो पर कार्यक्रम हो जाएगा। उसके बाद एक कार्यक्रमो मे सहभाग किए हुए महानुभावो मे से कार्य करने के ईच्छुक महानुभावो का सामुहिक सम्मेलन जिसमे देश एवम् प्रदेश के प्रभारियो का चयन जो जागरण अभियान को एक लाख लोगो तक पहुंचाएंगे ।

विवरण

१९ दिसंबर  दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन ( भोपाल शहर ) तक मोदी जी के Dream Project वंदे भारत  से यात्रा की ट्रेन भोपाल  स्टेशन पर 10  मिनट विलंब से पहूंच भी गई परंतु  भोपाल पर Stoppage नही है इसलिए  इसके Gate नही खोले गए। Train भोपाल स्टेशन पर 36  मिनट खडी रही ।कुछ यात्रीयो को भोपाल से ही अगली गाडी पकड़ी थी इंदौर उज्जैन के लिए।  यात्री ट्रेन के चालक से अनुरोध करते रहे और गाडी के गार्ड  से भी अनुरोध  करते रहे परंतु  सब व्यर्थ रहा । रेल के कर्मचारी नियम की  दुहाई देते रहे । ट्रेन 46  मिनट बाद रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंची। वाह वैष्णव जी वाह।

आनुवंशिक बल सुनहरा कल का बारहवां कार्यक्रम श्री गुजराती समाज भवन निशात कालोनी भोपाल मे दिनांक 21 एवम 22 दिसंबर प्रात: 10 बजे से सांय: 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम मे पहले दिन इतिहास भाषा सभ्यता स्वतंत्रता संग्राम वीर पुरूषो का योगदान और सामाजिक शोषण और दूसरे दिन शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उद्योग कृषि अर्थतंत्र और सामाजिक संगठन पर चर्चा / व्याख्यान होंगे । किसी व्यक्ति/ पार्टी और धर्म की आलोचना या प्रचार निषिद्ध है। कार्यक्रम मे कोई शुल्क नही है गुर्जर/ कुर्मी / पाटीदार समाज के युवा / प्रौढ / कर्मचारी/ अधिकारी सभी आमंत्रित है।

दिनांक 21 दिसंबर 2024 को अनुवांशिक बल सुनहरा कल का भोपाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। पहले दिन ई शेषराज सिंह पंवार द्वारा समाज के गौरवपूर्ण ईतिहास पर प्रकाश डाला गया ।इसकी आवश्यकता बताई गई जिससे हमारे युवा इस पर गर्व करे । गुर्जर कुर्मी और पाटीदार समाज के एक ही वंश होने के बारे मे अवगत कराया गया। डा अल्ताफ गुर्जर द्वारा गोजरी भाषा पर विस्तृत व्याख्या दी गई और इसके पश्चिम भारत मे प्रयोग के बारे मे अवगत कराया गया।जम्मू-कश्मीर के रिति रिवाज शादी-ब्याह गीत संगीत के बारे मे अवगत कराया गया और एक मधुर गीत भी प्रस्तुत किया गया। मा रामखिलावन पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश अध्यक्ष कुर्मी महासभा मध्यप्रदेश द्वारा गुर्जर कुर्मी पाटीदार को एक ही वंश का होने का बताया गया तथा भविष्य मे साथ चलने से राजनीतिक शक्ति बनने की बात कही तथा अनुवांशिक बल सुनहरा कल के राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास को अद्वितीय अभिनव प्रयास कहा गया। माननीय नंद कुमार पटेल अखिल भारतीय अध्यक्ष पाटीदार सभा के द्वारा गुर्जर पाटीदार और कुर्मी के साथ साथ चलने की आवश्यकता बताई गई और आश्वासन दिया की भविष्य मे हम साथ चलेंगे। मा पटेल द्वारा छत्रपति शिवाजी, शाहूजी महाराज और सरदार पटेल के सामाजिक पक्ष को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया । छत्रपति शिवाजी की शासनपद्धति की विस्तृत व्याखया की गई। मा बी पी पटेल पूर्व प्रमुख अभियंता मध्यप्रदेश द्वारा समाज के युवाओ के लिए विदेशो मे उपलब्ध सेवा के अवसरो के बारे मे अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिपाल पटेल द्वारा किया गया।

1 Comment

  1. स्मरण रहे कि
    “हम सभी की नवागत वर्ष की नवल राहें रचना-कर्म से भरी हों।”
    शुभाकांक्षी
    उलझन सुलझन (मासिक)

Leave a Reply