एबीवीपी का स्थापना दिवस

एबीवीपी का स्थापना दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरनगर जिले के द्वारा एबीवीपी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में छात्र उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर में किया गया।

छात्र उत्सव का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल, मुख्य वक्ता एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, विभाग संगठन मंत्री ओजेश गौर, वैभव चौधरी, अर्जुन मलिक, आकाश बालियान, आकाश भारती, वैभव चौधरी, अर्जुन मलिक, प्रियांशी, प्रियांशु, अनंत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

छात्र उत्सव में खेल सत्र का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निरवाल ने किया एवं उन्होंने विद्यार्थियों को खेल में प्रतिभाग करके हमेशा स्वस्थ रहने के लिए शुभाषीश किया।

एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा ने कहा कि

“एबीवीपी  के 76 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। वह निरंतर समाज के भीतर व कॉलेज कैंपस के अंदर सक्रिय रहता है व विद्यार्थियों के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को जाग्रत करने का कार्य करता है।”

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रवेन्द्र दहिया जी ने कहा कि

“एबीवीपी संस्कार की पाठशाला है। विद्यार्थियों को इससे जुड़ना चाहिए। विद्यार्थी परिषद निरंतर समाज के कार्यों में और छात्रों के कार्य में लगा रहता है। राष्ट्रहित और राष्ट्रसेवा में सहयोगी बनकर अपने राष्ट्र को सुदृढ बनाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए।”

अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए एवं लक्ष्य पर पहुँचने के लिए अनुशासन, उत्तम स्वास्थ्य के साथ स्वाध्याय ही विद्यार्थी को को सफलता के मार्ग पर पहुंचा सकता है। अंत में सभी अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक आकाश भारती, जिला संयोजक आकाश बालियान, जिला सहसंयोजक वैभव चौधरी, जयदीप गौड, पवन सिवाच, यश लोहान, रामानंद रावल, अनुराग त्यागी, विवेक सैनी, प्रियांशी अग्रवाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चित्रशाला

सूचना स्रोत

श्री प्रवेंद्र दहिया

प्रस्तुति