बाबा साहब का स्मरण
दिनांक: 14 अप्रैल 2025
स्थान: मेरठ शहर, उत्तर प्रदेश
‘नींव’ संस्था ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर झुग्गीवासियों को प्रेरित किया और उनका आह्वान किया कि –
“पढ़ाई से ही तरक्की संभव।”
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर ‘नींव’ (NEEV – National Education Enrichment in Villages) संस्था द्वारा मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र की झुग्गियों में एक भावपूर्ण और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को डॉ. अंबेडकर के जीवन और विचारों से जोड़ना तथा शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना रहा।
इस मौके पर झुग्गियों में रहने वाले बच्चों ने उत्साहपूर्वक कविताएं, गिनतियाँ और छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियाँ यह साबित करती हैं कि यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले, तो कोई भी बच्चा पीछे नहीं रह सकता।
‘नींव’ के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. उपदेश वर्मा ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा,
“बाबासाहेब अंबेडकर ने हमें शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो पढ़ाई ही उसका सबसे सशक्त माध्यम है। पढ़ाई से ही हम समाज और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं।”
इस अवसर पर ‘नींव’ की कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को किताबें, पेन-पेंसिल, रबर, पेंसिल बॉक्स, रंग और चॉकलेट्स उपहारस्वरूप वितरित किए गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी और प्रेरणा की चमक देखते ही बनती थी। उन्होंने सामूहिक रूप से प्रण लिया कि वे नियमित रूप से स्कूल जाएंगे और मन लगाकर पढ़ाई करेंगे।
‘नींव’ के स्वयंसेवक प्रशांत (शोधार्थी) और दुर्गेश जी ने बच्चों को पढ़ाई के नवीन, रचनात्मक और मजेदार तरीकों से अवगत कराया जिससे बच्चों में सीखने की रुचि और भी गहरी हुई।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नीव के अध्यक्ष श्री हरिदत्त वर्मा जी ने इस अवसर पर कहा,
“डॉ. अंबेडकर ने कानून की शिक्षा लेकर वंचित समाज को न्याय दिलाने का महान कार्य किया। नीव उन्हीं के आदर्शों पर चलकर शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन ला रही है।”
‘नींव’ एक सामाजिक शैक्षणिक पहल है जिसे IIT के पूर्व छात्रों ने शुरू किया। इसका लक्ष्य है –
“अगर गरीब शिक्षा तक नहीं आ सकते, तो शिक्षा को उनके पास लाना चाहिए।”
मेरठ जिले के गाँवों और स्लम क्षेत्रों में नीव द्वारा चलाई जा रही कक्षाएं समाज के सबसे वंचित वर्ग को मुख्य धारा में लाने की दिशा में कार्य कर रही हैं।
“शिक्षा ही सामाजिक बदलाव की सबसे बड़ी चाबी है।”
डॉ. अंबेडकर के विचारों से प्रेरित नीव संस्था वंचित वर्ग को न केवल शिक्षा दे रही है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और नेतृत्व की भावना भी विकसित कर रही है।
सुर्खी
सूचना स्रोत
डॉ उपदेश वर्मा
राष्ट्रीय संयोजक NEEV
7599182718
neev.iitd@gmail.com
www.facebook.com/neeviit
www.youtube.com/neeviit
**अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:**
**वेबसाइट:** www.neeviit.org