धमक सफलता की

अमरोहा के सिबोरा गांव के रहने वाले गुर्जर दुष्यंत पंवार की बेटी भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) के माध्यम से गुरुकुल चोटीपुरा की छात्रा नेहा पंवार का शारजाह (यूएई) में सांस्कृतिक सलाहकार एवं अनुवादक पद पर चयन। 💐💐

गुरुकुल चोटीपुरा की छात्रा गुर्जर नेहा पंवार को मिला यूएई विदेश में नौकरी का ऑफर। नेहा पंवार ने ICCR (Indian Council for Cultural Relations) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के माध्यम से आयोजित परीक्षा एवं साक्षात्कार में सफलता की, जिसके लिए वह अत्यंत बधाई की पात्र है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद नेहा पंवार को शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात) में नियुक्ति का ऑफर आया है।

भारतीय संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने के लिए नेहा पंवार को अतिथि संबंध अनुवादक यानी सांस्कृतिक सलाहकार एवं अनुवादक (Guest Relationship Translator – Trainee) हेतु चुना गया है, जहॉं छह महीने के प्रशिक्षण के उपरांत वह अपना कार्यभार संभाल लेंगी।

गुरुकुल चोटीपुरा में कक्षा पांच से परास्नातक (एम. ए. कक्षा) तक शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्रा नेहा ने गत वर्ष गुरुकुल महाविद्यालय चोटीपुरा की NCC टीम की सदस्य के रूप में गणतंत्र दिवस परेड 2024 में भी प्रतिभाग किया था। नेहा पंवार की माता गृहिणी और पिता दुष्यंत कुमार पैरामिलिट्री फोर्स सी.आर.पी.एफ. की 98 बटालियन कुपवाड़ा में NCO के पद पर कार्यरत हैं।

नेहा पंवार ने गुरुकुल चोटीपुरा एवं माता पिता के साथ-साथ अपने गांव सिबौरा का नाम उज्ज्वल किया है। गुरुकुल एवं नेहा के गांव में इस उपलब्धि की खुशी देखी जा सकती है। गुरुकुल की प्राचार्या डॉ सुमेधा जी ने नेहा को इस उपलब्धि हेतु अपनी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा गुरुकुल की समस्त छात्राओं एवं शिक्षक वृंद ने भी नेहा को शुभकामनाएँ दीं।

सूचना स्रोत

श्री इकराम सिंह जी, मुरादाबाद (उ.प्र.)

प्रस्तुति