भोपाल की साहित्यकार लता अग्रवाल सम्मानित
भोपाल की लोकप्रिय साहित्यकार लता अग्रवाल को भीलवाड़ा (राजस्थान) में बाल वाटिका पत्रिका की ओर से आयोजित दो दिवसीय समारोह में, उनके उत्कृष्ट बाल साहित्य लेखन के लिए बाल वाटिका पत्रिका के संस्थापक एवं संपादक डॉ भैरूंलाल गर्ग एवं अतिथियों ने 4 अक्टूबर को सम्मानित किया।
सम्मान स्वरूप लता अग्रवाल जी को माल्यार्पण कर शाल, श्रीफल,स्मृति चिन्ह के साथ 5100 /_की राशि से सम्मानित किया गया।
यह आयोजन भुनास कारोई के विनायक विद्यापीठ में आयोजित हुआ। इस अवसर पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग पंद्रह साहित्यकारों को उनके बाल साहित्य में योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
 
 
 
 
 
सूचना स्रोत

प्रस्तुति

				
 