स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर एवं वेदानोवेशन फाउंडेशन, धनबाद, झारखण्ड के बीच हुआ एमओयू
स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर एवं वेदानोवेशन फाउंडेशन, धनबाद, झारखण्ड के बीच महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर राजस्थान एवं वेदानोवेशन फाउंडेशन, धनबाद, झारखण्ड के मध्य महत्वपूर्ण अकादमिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू 8 अगस्त 2025 को कौशल विकास, आजीविका संवर्धन, उद्यमिता विकास, युवा एवं महिला विकास के क्षेत्र में कार्यरत वेदानोवेशन फाउंडेशन, धनबाद, झारखण्ड और स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर राजस्थान के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग, संगोष्ठी, कार्यशालाएं, सम्मेलन आयोजन (सेमिनार वर्कशॉप और कॉन्फ्रेंस) और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए किया गया है। वेदानोवेशन फाउंडेशन, धनबाद, झारखण्ड की ओर से फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एस. एन. पाण्डे ने तथा स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर की ओर से अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। समझौते के माध्यम से दोनों संस्थाओं के मध्य शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रकाशन के क्षेत्र में परस्पर आदान-प्रदान एवं सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर वेदानोवेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. एस. एन. पाण्डे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बालिका शिक्षा प्रचार समिति जयपुर पिछले इक्कीस वर्षों से शिक्षा, शोध एवं अकादमी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में बालिका शिक्षा, महिला विकास एवं सशक्तिकरण की दिशा में सतत प्रयासरत है। समिति के साथ एमओयू करके फाउंडेशन निश्चित ही लाभान्वित होगा। इस अवसर पर डॉ. शैलेंद्र मौर्य ने कहा कि
वेदानोवेशन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी स्वैच्छिक संगठन है, जो ग्रामीण और अर्ध-शहरी भारत के सामाजिक नवाचार, जलवायु साक्षरता, वित्तीय सशक्तिकरण और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। सहयोगी परियोजना शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित संगठित एवं जागरूक समाज के निर्माण की दिशा में कार्यरत है। विकसित भारत निर्माण की दिशा में समिति एकेडमिक सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। दोनों संस्थाएं कम्युनिटी मोबिलाइजेशन, एजुकेशन, फाइनेंशियल एंड लीगल अवेयरनेस के द्वारा विकसित भारत के निर्माण की दिशा में संयुक्त प्रयास करें।
प्रस्तुति