ग्रामीण प्रतिभा को लगे डिजिटल पंख
तारीख : 30 नवम्बर 2025
ग्रामीण प्रतिभा को डिजिटल पंख : छज्जूपुर, परतापुर मेरठ (मेरठ) में NEEV संस्था ने शुरू की कंप्यूटर लैब
छज्जूपुर, परतापुर मेरठ के परतापुर क्षेत्र के पास स्थित एक गाँव है। ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए NEEV संस्था ने आज ग्राम छज्जूपुर, परतापुर (मेरठ) में अपनी नई कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया। यह लैब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराएगी।
उद्घाटन NEEV के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. उपदेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कंप्यूटर चलाना, वर्ड फ़ाइल खोलना, टाइपिंग करना तथा अन्य बुनियादी डिजिटल कौशल सीखकर उत्साह व्यक्त किया।
बच्चों ने अपने सपनों को भी साझा किया—किसी ने डॉक्टर बनने की इच्छा जताई, तो किसी ने शिक्षक, इंजीनियर, फैशन डिज़ाइनर, सेना या पुलिस में जाकर देश सेवा करने का लक्ष्य बताया। सभी विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से पढ़ाई करने और कंप्यूटर शिक्षा को सीखने का महत्वपूर्ण साधन बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ. शशिप्रभा मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य कुंवर पाल, श्री दुर्गेश, NEEV संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हरीदत्त वर्मा, तथा अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. उपदेश वर्मा ने कहा कि
“ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है; यदि उन्हें उचित अवसर और तकनीकी सुविधाएँ मिलें, तो वे देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। उन्होंने डिजिटल शिक्षा को समय की आवश्यकता बताते हुए इस प्रकार की पहलों को सराहनीय बताया।ग्रामीण व वंचित बच्चों को शिक्षा और तकनीक से जोड़ना समाज का साझा दायित्व है। शिक्षित बच्चा ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखता है। आइए, हर बच्चे तक सीखने के अवसर पहुँचाएँ।”
झलकियाँ

Initiator & Pressnote Provider
Dr. Updesh Verma
National Coordinator NEEV
www.neeviit.org
7599182718
पाठ्य उन्नयन और विस्तार व प्रस्तुति



