साहित्य सारथी मंच टोंक की काव्य गोष्ठी
आज दिनांक 27.04.2025 को साहित्य सारथी मंच टोंक की काव्य गोष्ठी आयोजित की गई । मंच की अध्यक्षा श्रीमती ममता जाट मंजुला ने बताया कि अप्रेल माह की काव्यगोष्ठी में पांच कवियों ने भाग लिया तथा समसामयिक विषयों सहित विभिन्न विषयों पर काव्य पाठ किया। काव्य गोष्ठी का शुभारंभ श्रीमती शिमला शर्मा शुभ्रा ने माँ सरस्वती की वंदना से किया। इसके पश्चात कवि मुकेश कुमावत मंगल ने बिजली पर अपनी हास्य व्यंग्य की रचना प्रस्तुत की। कवि दयाशंकर शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी ओजपूर्ण रचना सुनाई। कवयित्री शिमला शर्मा शुभ्रा ने बेटी की विदाई पर मार्किक गीत प्रस्तुत किया । कवि हनुमान बादाम ने विभिन्न मुक्तक और शृंगार पर अपनी बेहतरीन रचना प्रस्तुत की । कवयित्री ममता जाट मंजुला ने प्रेम और शृंगार पर अपनी ग़ज़ल पेश की । कार्यक्रम का समापन शिक्षाविद् रोहित शर्मा ने अपने गीत द्वारा किया । विदित रहे साहित्य सारथी मंच टोंक विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़कर तथा नवोदित कवियों और साहित्यकारों के साथ टोंक में तेजी से बढ़ता साहित्य मंच है जो साहित्य के क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहा है।