दूरदर्शन डायरीज़
टेलीविज़न का स्वर्ण युग का विमोचन
वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती शीला चमन द्वारा लिखित पुस्तक दूरदर्शन डायरीज़: टेलीविज़न का स्वर्ण युग का विमोचन 15 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में हुआ। यह कार्यक्रम दूरदर्शन के छियासठवें स्थापना दिवस के अवसर पर कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली स्टडी ग्रुप ने ओम बुक्स इंटरनेशनल के सहयोग से किया।
पुस्तक भारत के सार्वजनिक प्रसारक दूरदर्शन के स्वर्णिम दौर की झलकियाँ प्रस्तुत करती है और एक अंदरूनी दृष्टिकोण देती है कि किस प्रकार दूरदर्शन ने जनहित, शिक्षा, कृषि और संस्कृति के क्षेत्र में योगदान दिया। कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पूर्व उपमंत्री श्री गुलाम नबी आज़ाद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दूरदर्शन के वरिष्ठ अधिकारी चौधरी रघुनाथ सिंह भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कृषि दर्शन और अन्य कृषि संबंधी कार्यक्रमों का संचालन कर किसानों तक उपयोगी जानकारी निरंतर पहुँचाई। उनके नेतृत्व में कृषि कार्यक्रमों ने संबंधित विज्ञापनों के माध्यम से पर्याप्त राजस्व अर्जित किया, जिससे दूरदर्शन को आर्थिक मजबूती भी मिली। उनकी सेवाएँ दूरदर्शन के जनहितकारी उद्देश्य और ग्रामीण भारत की प्रगति में मील का पत्थर साबित हुईं।
आइडिया 💡
चौधरी रघुनाथ सिंह जी
पाठ्य उन्नयन और विस्तार
प्रस्तुति