लाइब्रेरी का लोकार्पण

लाइब्रेरी का लोकार्पण

शुभकामना सन्देश

ग्राम पाठशाला स्वयंसेवकों की ओर से

“ज्ञान का दीपक जब प्रज्वलित होता है तो समाज की नई पीढ़ी का मार्ग आलोकित होता है।”

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा वरिष्ठ नागरिक समाज द्वारा बीटा-2 सेक्टर में निर्मित निःशुल्क लाइब्रेरी का शुभारम्भ न केवल एक सामाजिक पहल है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर भी है।

हम, टीम ग्राम पाठशाला के सभी स्वयंसेवक, इस अद्भुत प्रयास के लिए वरिष्ठ नागरिक समाज के आदरणीय अध्यक्ष श्री रमनपाल सिंह जी (सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक), उनकी पूरी टीम, तथा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को हृदय से बधाई एवं आभार प्रेषित करते हैं।

आपका यह कदम समाज में ज्ञान-संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक है। यह लाइब्रेरी न केवल युवाओं को नई दिशा देगी, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव और ज्ञान को भी आने वाली पीढ़ियों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

हम सभी स्वयंसेवक आशा करते हैं कि यह ज्ञान मंदिर निरंतर प्रगति करे और समाज में शिक्षा, संस्कार और सकारात्मकता की नई रोशनी फैलाए।

🙏सादर नमन एवं शुभकामनाएँ🙏

शुभाकांक्षी

टीम ग्राम पाठशाला

कार्यक्रम विवरण

आज दिनांक 23.8.25 को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त बीटा 2 ग्रेटर नोएडा स्थित परिसर में वरिष्ठ नागरिक समाज के नये कार्यालय एवं लाइब्रेरी का उद्घाटन दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर के कर कमलों द्वारा हुआ।

प्रातःकाल हवन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समाज के पदाधिकारीगण सर्वश्री रमनपाल सिंह-अध्यक्ष, गिरीश कुमार राघव -महामंत्री, देवेन्द्र कुमार सिंघल- कोषाध्यक्ष, महीपाल सिंह-सयुंक्त सचिव, अवधेश कुमार सक्सेना-प्रभारी पुस्तकालय, टीम ग्राम पाठशाला के संस्थापक श्री लालबहार, पुलिस उपाधीक्षक मानवाधिकार आयोग, जीएनआईटी ग्रुप के चेयरमैन श्री बी एल गुप्ता, सर्वश्री हुकम सिंह, हरीशचन्द्र गुप्ता, डीके सब्बरवाल, राजेंद्र पुरवार, डीसी तायल, लखी प्रसाद, हरपाल सिंह चौहान, महेंद्र मेरवाना, एके त्रिपाठी, श्रीमति रविप्रभा, श्रीमति कुसुम तोमर, श्रीमति सरोज सिंहल, टीम ग्राम पाठशाला के दर्जनों सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक समाज के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त यह लाइब्रेरी सभी भारतवासियों के लिए नि:शुल्क है। लाइब्रेरी में लगभग सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं।

इसी अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के रीजनल हेड श्री पियूष कपूर, बीटा प्लाजा : शाखा प्रबंधक श्री गौरव त्यागी एवं श्रीमती रश्मि, श्री परवीन तथा श्री पंकज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डिजिटल बैंकिंग एवं फ़्रॉड अवेयरनेस से संबंधित जानकारी भी दी गई।

आप सभी का स्वागत है-रमनपाल सिंह,अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक समाज।

सूचना स्रोत

श्री रमनपाल सिंह

प्रस्तुति