मिशन न्यू इंडिया
नरेंद्र मोदी विचार मंच भारत (एक संकल्प एक ही नारा, विश्व गुरु हो देश हमारा) एवं नव विहान द्वारा भारतीय मानव अधिकार सहकार देहरादून की जिला अध्यक्ष श्रीमती रूपाली वशिष्ठ जी एवं मिसेज़ इंडिया विनर 2025 को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच भारत से राष्ट्रीय चाणक्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देहरादून जिला अध्यक्ष रूपाली वशिष्ठ को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में छोटे बच्चों की शिक्षा में मदद करने के लिए दिया गया है एवं रूपाली जी अपने मंच के द्वारा हमेशा शिक्षा और ज्ञान को बढ़ावा देने की चर्चा करती हैं और उनकी कोशिश यही होती है कि शिक्षा के क्षेत्र में हर बच्चा हर स्टूडेंट आगे बढ़े। हर बच्चे को शिक्षा का समान अधिकार हो। रूपाली वशिष्ठजी का कहना है कि
“देश अपने आप विकसित और शिक्षित होगा अगर हर बच्चा समान रूप से शिक्षित होगा तो वह हर क्षेत्र में अपने आप को स्थापित कर पायेगा।”
भारतीय मानव अधिकार देहरादून की जिला अध्यक्ष रूपाली वशिष्ठ स्वयं एक पीएचडी स्कॉलर और लेखक हैं और अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान से विभूषित हैं।

सूचना स्रोत
रूपाली वशिष्ठ
प्रस्तुति


