नज़ीर बनिये, आगे बढ़िये और बढ़ाइए

नज़ीर बनिये, आगे बढ़िये और बढ़ाइए

भूमिका

विश्व भर में सीखने और सिखाने वालों के मध्य सामंजस्य बनाने वाले जब निर्मल और पवित्र हृदय से ऐसे अभियानों में लगी मानव संपदा के लिए कुछ ऐसे भी पल सुलभ हो जाते हैं जो उनके जीवन को हर्ष एवं उल्लास से भर देते हैं।

टोंक जनपद में हुआ ऐसा

राजस्थान के टोंक में नेशनल मीन्स मेरिट कम स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) परीक्षा में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा से चयनित आठ आर्थिक रूप से अक्षम चयनित बच्चे घूमे कोटा। उनको प्रोत्साहित  करने के ध्येय से उमा गौतम असोसिएट प्रोफेसर सीमेट जयपुर के विशेष योगदान के साथ शिक्षकों ने अपने खर्चे पर कोटा का भ्रमण करवाया तो शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को हर्षोल्लास की अदभुत अनुभूति हुई। इस परीक्षा के स्थानीय प्रभारी दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि

प्रारंभिक शिक्षा विभाग निदेशक ने 24 दिसम्बर के एक आदेश में शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों में अवलोकन क्षमता, मानसिक एवं शारीरिक अभिवृद्धि और विकास का महत्वपूर्ण घटक बताया है।

चयनित लोग

इस भ्रमण के लिए चयनित विद्यार्थियों में गगन मीणा, दीपक शर्मा, धीरज प्रजापत, लव शर्मा, प्रकाश शर्मा, रामकेश गुर्जर, शिवानी शर्मा, कुश शर्मा सम्मिलित थे जिनको कोटा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भ्रमण कराया गया। इनके निर्देशन के लिए भ्रमण में उनके साथ शिक्षाविद रिटायर्ड प्रिंसिपल मीरा सक्सेना, सीबीईओ पीपलू रिसोर्स पर्सन रविन्द्र विजयवर्गीय, रिटायर्ड ऑफिसर गौतम शर्मा, नवाचारी शिक्षक आशीष गुप्ता, स्टाफ से स्टेट अवार्डी मोहन लाल गुर्जर, दिनकर विजयवर्गीय, घनश्याम लक्षकार के नेतृत्व में बच्चों ने कोटा का रिवर फ्रंट, सेवन वंडर, त्रिकुटा सहित कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को देखा।

प्रोत्साहन

केबीसी विनर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 2024 में नामित शोभा कंवर ने शोभा एजुकेशन सोसायटी द्वारा सभी उभरते सितारों को शिक्षण सामग्री एवं राजस्थान शिक्षक सितारा बीना केदावत ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को खेल सामग्री उपहार में देकर उनका उत्साहवर्धन किया। सभी विद्यार्थियों एवं टीम का माला पहनाकर सम्मान भी किया गया।

इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक अपने वेतन से पहले भी चार बच्चों को दिल्ली तक हवाई यात्रा करवाते हुए दिल्ली शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवा चुके हैं।

विभागीय आदेश

हाल ही 24 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक के आदेश में शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों में अवलोकन क्षमता, मानसिक एवं शारीरिक अभिवृद्धि और विकास के लिए अत्यावश्यक महत्वपूर्ण घटक बताया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के समग्र विकास को दृष्टिगत रख राज्य के समस्त विद्यालयों में शैक्षिक भ्रमण करवाया जाता है। आगामी बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी परीक्षा तैयारी में अपना ध्यान केन्द्रित कर सके के लिए वर्तमान सत्र में शैक्षिक भ्रमण के आदेश संयुक्त निदेशक को दिए।

उन्होंने संयुक्त निदेशक को अपने क्षेत्राधिकार के समस्त विभागीय कार्यालयों एवं राजकीय विद्यालयों के लिए निर्देश जारी कर प्रदत्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने को कहा है।

विभागीय अपील भी

वहीं विभाग की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शीतकालीन अवकाश में बच्चों के साथ घूमने जाने के तहत रखी जाने वाली सावधानी को लेकर एडवायजरी जारी की गई जिसके तहत गंतव्य स्थान के मौसम की पूरी जानकारी रखने, बच्चों के लिए गर्म कपड़ों ले जाना ना भूलने, यात्रा के दौरान बच्चे थके नहीं को लेकर बार-बार ब्रेक लेने, बुखार, सर्दी, खांसी की दवाएं साथ रखने, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाने, सफर में खाने-पीने का ध्यान रखने जैसी सावधानियां बताई गईं।

सूचना स्रोत

श्री दिनकर विजयवर्गीय जी

प्रस्तुति

शब्दशिल्प