नेत्र और दिव्यांगता परीक्षण शिविर

नेत्र और दिव्यांगता परीक्षण शिविर

विलंब से प्रकाशित इस समाचार में दिनांक 25 जुलाई 2025 का विवरण है। डा० श्रॉफ चरिटेबल ट्रस्ट मनानी सहारनपुर और कृपा फाउण्डेशन गाजियाबाद के सहयोग से शिविर का आयोजन गाम पंचायत सढौली हरिया (सहारनपुर) में कृपा फाउंडेशन के कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व दिव्यांगता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

नेत्र परीक्षण शिविर में पैन्तालीस लोगों द्वारा अपनी आँखों का परीक्षण कराया गया। इनमें से तीन लोगों को ऑपरेशन के लिये चिन्हित किया गया।

दिव्यांगता जागरूकता शिविर में प्रकिंश प्रोजेक्ट मैनेजर श्री मयंक गुप्ता जी ने पचास लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि
“हमारे पास सेंटर हैं। रामपुर मनिहारन, नानौता, नांगल, बलियाखेड़ी ब्लॉक में यदि कोई बच्चा दिव्यांग है तो उस बच्चे को उसकी आवश्यकता के अनुसार नूटरीशन किट बिल्कुल मुफ्त दी जायेगी।”

शिविर का उद्‌घाटन प्रधान प्रतिनिधि रोहिताश सिंह जी ने किया। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि
“इस नेत्र परीक्षण शिविर को कराने के लिए कृपा फाउण्डेशन और उसके अध्यक्ष डाक्टर महिपाल जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जो भारत सरकार से रिटायर्ड होने के बाद भी लोगों का कल्याण कर रहे हैं। कृपा फाउण्डेशन के अध्यक्ष डा० महिपाल सिंह जी अपनी पत्नी के स्वास्थ्य कारणों से इस शिविर में सम्मिलित नहीं हो सके।

अंत में धन्यवाद प्रस्ताव सुशील कुमार ने दिया।

सूचना स्रोत

श्री सुशील कुमार

प्रस्तुति